वैश्विक शेयर बाजरो में आई उछाल के चलते निर्यातकों और बैंकों द्वारा की गई डॉलर की बिक्री के कारण भारतीय रुपया आज अमरीकी डॉलर के मुकाबले 28 पैसे की मजबुती पर खुला।
भारतीय रुपया 49.87/88 डॉलर के स्तर पर खुला, जिसमें कल के मुकाबले 28 पैसे की मजबूती रही। डीलरों के मुताबिक वैश्विक शेयर बाजारों में आई उछाल के चलते भारतीय शेयर बाजार में भी मजबूती रहने की संभावनाएं जतायी जा रही हैं, जिसके चलते बैंकों और निर्यातकों द्वारा डॉलर की बिक्री की गयी।
भारतीय रुपये के साथ ही यूरो और एशियाई मुद्राओं के मुकाबले में भी डॉलर में गिरावट दर्ज की गयी है। गौरतलब है कि अमरीकी बाजारों में आई रौनक के बाद एशियाई बाजारों में भी उछाल का रुख रहा। उल्लेखनीय है कि रुपया कल डॉलर के मुकाबले 13 पैसे की मजबूती के साथ बंद हुआ था।