शुरुआती कारोबार के दौरान आज भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 3 पैसे लुढ़क गया।
एशियाई बाजारों में गिरावट आने के चलते भारतीय शेयर बाजारों से विदेशी फंडों की पूंजी प्रवाह में कमजोरी आने की आशंका और आयातकों द्वारा डॉलर की बढ़ती मांग के कारण भारतीय रुपया कमजोर पड़ गया।
अंतरबैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान भारतीय रुपया 51.80 प्रति डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जिसमें कल के बंद हुए स्तर के मुकाबले 3 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है। कल रुपया 23 पैसे की कमजोरी लेकर 51.77/78 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था।
कारोबारियों का कहना है कि आयातकों की ओर से डॉलर की मांग बढ़ने के कारण रुपया दबाव में देखा जा रहा है। साथ ही एशियाई बाजारों में आई गिरावट के चलते फंडों के पूंजी प्रवाह में कमी के कारण भी रुपया कमजोर हुआ है।
