डॉलर के मुकाबले रुपया आज 0.3 प्रतिशत कमजोर होकर नए निचले स्तर पर पहुंच गया, क्योंकि अमेरिकी मुद्रास्फीति में उम्मीद से ज्यादा तीव्र बढ़ोतरी ने फेडरल रिजर्व की इस महीने की बैठक में ब्याज दरों में 100 आधार अंक तक का इजाफा करने की अटकलों को तेज कर दिया है। रुपया पिछले बंद भाव 79.64 के मुकाबले 79.88 के स्तर पर बंद हुआ। दिन के कारोबार में रुपया 79.92 के निचले स्तर तक पहुंचते हुए प्रति डॉलर 80 के करीब चला गया। हालांकि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रति डॉलर 79.90-79.91 के आसपास बिक्री ने रुपया मनो
वैज्ञानिक स्तर 80 रुपये पार करने से रोक दिया, लेकिन मुद्रा व्यापारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में यह स्तर पार हो जाएगा।
