शेयर बाजार में गिरावट के बीच रुपये की कीमत डॉलर केमुकाबले अपने नए न्यूनतम स्तर यानी 50.61 रुपये के स्तर पर आ गई।
रुपये सहित अन्य एशियाई मुद्राओं में भी गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि ब्लूमबर्ग द्वारा जुटाए गए आंकडों की माने तो बाद में रुपये की कीमत में कुछ सुधार देखने को मिला और दिन का कारोबार बंद होने तक यह डॉलर केमुकाबले रुपया 50.15 के स्तर पर बंद हुआ और इसमें 0.5 फीसदी का सुधार बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि वर्ष 2008 में रुपये की कीमत में 21 फीसदी की गिरावट आई है और वर्ष 1991 के बाद अपने सबसे खराब प्रदर्शन यानी वार्षिक गिरावट की ओर बढ़ता नजर आ रहा है।
हालांकि बाद में रुपये की कीमतों में जो सुधार हुआ उसकी वजह शेयर बाजार में भी कारोबार की स्थिति में मामूली सुधार है।
डीलरों के मुताबिक कुछ निर्यातकों द्वारा डॉलरों की बिकवाली और आरबीआई के रुपये के बचाव में आने से डॉलर के मुकाबले रुपया कुछ हद तक सुधर पाया।
बैंक के एक डीलर ने कहा कि जब रुपये का कारोबार 50.40 रुपये केस्तर पर हो रहा था तो उस समय कुछ बड़े निर्यातकों ने डॉलर की बिकवाली की थी।