Categories: बाजार

एशियाई बाजारों में आया उछाल

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 9:04 AM IST

आज सुबह के कारोबारी सत्र के दौरान एशियाई बाजारों में उछाल दर्ज की गयी।
हैंग सेंग 525 अंकों की तेजी के साथ 15283 के स्तर पर पहुंचा, जबकि निक्केई 390 अंकों की तेजी के साथ 8626 के स्तर पर पहुंचा।
ताईवान का संवेदी सूचकांक 164 अंकों की तेजी के साथ 4646 के स्तर पर पहुंचा। इसके अलावा स्ट्रेट्स टाइम्स 33 अंक मजबूत होकर 1774 के स्तर पर पहुंचा।
साथ ही सिओल कम्पोजिट सूचकांक 51 अंकों की उछाल के साथ 1155 के स्तर पर पहुंचा और शांघाई कम्पोजिट सूचकांक 33 चढ़कर 1987 के स्तर पर पहुंचा।

First Published : December 15, 2008 | 12:02 PM IST