तेल से लेकर दूरसंचार क्षेत्र की दिग्गज रिलायंस इंडस्ट्री का भारांक बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स में 29 दिसंबर से अस्थायी तौर पर बढ़ सकता है, जिसकी वजह से 7.5 करोड़ डॉलर का अतिरिक्त निवेश हासिल हो सकता है। यह जानकारी एडलवाइस ऑल्टरनेटिव रिसर्च से मिली।
सेंसेक्स में इस शेयर का भारांक 0.68 फीसदी बढ़कर 12.5 फीसदी पर पहुंच सकता है, जो अभी 11.8 फीसदी है। शोध फर्म का कहना है कि इसी तरह निफ्टी सूचकांकों में भी 30 दिसंबर को भारांक को फिर से संतुलित किया जा सकता है, जिससे अनुमानित तौर पर करीब 17 करोड़ डॉलर का निवेश आएगा। ऐसे में सेंसेक्स व निफ्टी में आरआईएल में संचयी निवेश 24.5 करोड़ डॉलर आने की उम्मीद है।
शोध फर्म ने पांच सूचीबद्ध शेयरों इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीफएसी और टीसीएस की सूची सामने रखी है, जिसका भारांक सेंसेक्स में घट सकता है।
आईटी दिग्गज इन्फोसिस व टीसीएस के भारांक में क्रमश: 0.08 फीसदी व 0.05 फीसदी की कटौती हो सकती है, जिससे इनसे क्रमश: 90 लाख डॉलर व 50 लाख डॉलर की निकासी हो सकती है। दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक व आईसीआईसीआई बैंक से क्रमश: 80 लाख डॉलर और 70 लाख डॉलर की निकासी हो सकती है क्योंंकि इनके भारांक में 0.08 फीसदी व 0.06 फीसदी की कटौती हो सकती है।
