वैश्विक ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली ने रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के मौजूदा निवेश चक्र को कम आक्रामक बताया है और कहा है कि यह कंपनी की इक्विटी लागत घटा देगा।
सोमवार को जारी रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने शेयर की लक्षित कीमत पहले के 3,015 रुपये के मुकाबले बढ़ाकर 3,085 रुपये कर दी। साथ ही कहा कि यह उसका अग्रणी पसंदीदा शेयर है।
सोमवार को आरआईएल का शेयर बीएसई पर 1.60 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,570.25 रुपये पर बंद हुआ। इस रिपोर्ट के कारण कारोबारी सत्र में यह शेयर 2 फीसदी तक चढ़ गया था।
मॉर्गन स्टैनली ने कहा, दूरसंचार में कम प्रतिस्पर्धा आय को हासिल करने योग्य बनाता है और खुदरा कारोबार में स्थिर बढ़ोतरी दिख रही है। फर्म का मानना है कि केमिकल के साथ एकीकरण और पश्चिम एशिया के सस्ते गैस स्टॉक तक पहुंच रिटर्न की साइक्लिकल प्रकृति में कमी लाएगा।
इसने यह भी कहा कि निवेश चक्र खुला हुआ है और शेयरधारकों के लिए अगले दो दशक में दो से तीन गुना कीमत सृजन होगा और हर दशक में बाजार पूंजीकरण में 60 अरब डॉलर की बढ़ोतरी होगी।
ब्रोकरेज ने कहा, नई ऊर्जा में निवेश व खुदरा में विस्तार असंगठित क्षेत्र से बाजार हिस्सेदारी छीनेगा और मौजूदा ऊर्जा कारोबार आरआईएल को लंबी अवधि में आय में सतत बढ़ोतरी का लंबा रनवे बना देगा।
मॉर्गन स्टैनली ने कहा कि मौजूदा निवेश चक्र में बैलेंस शीट लिवरेज अनुपात किसी अन्य चक्र के मुकाबले सबसे कम होगा।
