रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस स्ट्रैटेजिक बिजनेस वेंचर्स ने 393 करोड़ रुपये के एक सौदे के तहत स्ट्रैंड लाइफ साइंसेज के 2.28 करोड़ शेयरों के अधिग्रहण की घोषणा की है। मार्च 2023 तक 160 करोड़ रुपये तक का निवेश पूरा होने की उम्मीद है। कुल निवेश पूर्ण चुकता आधार पर स्ट्रैंड में 80.3 प्रतिशत शेयर पूंजी में तब्दील हो जाएगा।
भारत में 6 अक्टूबर 2000 को स्थापित स्ट्रैंड स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को बायो इन्फॉर्मेटिक्स सॉफ्टवेयर और क्लीनिकल अनुसंधान समाधान प्रदान करती है जिसमें क्लीनिक, अस्पताल, चिकित्सा उपकरणों के विनिर्माता और दवा कंपनियां शामिल हैं। वह भारत में जीनोमिक परीक्षण क्षेत्र की अग्रणी कंपनी है।
स्ट्रैंड का कुल कारोबार वित्त वर्ष 2021 में 88.70 करोड़ रुपये था जबकि वित्त वर्ष 2020 में यह आंकड़ा 109.84 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2019 में 96.60 करोड़ रुपये था। इसी प्रकार वित्त वर्ष 2021 में उसे 8.48 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था जबकि वित्त वर्ष 2020 में 25.04 करोड़ रुपये का लाभ और वित्त वर्ष 2019 में 21.66 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।
आरआईएल ने आज जारी एक बयान में कहा कि यह निवेश समह की डिजिटल स्वास्थ्य क्षेत्र में की जा रही पहल का हिस्सा है ताकि भारत के स्वास्थ्य सेवा परिवेश में विश्वस्तरीय प्रौद्योगिकी एवं नवाचार तक सस्ती पहुंच सुनिश्चित हो सके। आरआईएल का शेयर आज बीएसई पर 4.12 फीसदी बढ़त के साथ 2,388.25 रुपये पर बंद हुआ। यह शेयर दिनभर के कारोबार के दौरान 2,394.30 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंचा।