इक्विटास होल्डिंग्स ने कहा है कि उसकी सहायक इक्विटास स्मॉल फाइनैंस बैंक ने सेबी के पास जमा कराए गए पेशकश दस्तावेज के साथ एक परिशिष्ट जोड़ा है और इसके जरिए प्रस्तावित आईपीओ के आकार में संशोधन किया है। नए इश्यू का आकार अब 550 करोड़ रुपये से घटाकर 280 करोड़ रुपये कर दिया गया है। कंपनी की तरफ से ओएफएस के तहत पेश शेयरों की संख्या 8 करोड़ से घटाकर 7.2 करोड़ कर दिया गया है।
पात्र कर्मचारियों के लिए आरक्षित हिस्सा भी 5 करोड़ रुपये से घटाकर 1 करोड़ रुपये किया गया है और ईएचएल के शेयरधारकों के लिए आरक्षित हिस्सा 100 करोड़ रुपये से घटाकर 51 करोड़ रुपये कर दिया गया है। इक्विटास स्मॉल फाइनैंस बैंक को इस आईपीओ पर सेबी की मंजूरी 3 मार्च को मिल गई थी। बैंक ने पिछले साल दिसंबर में सेबी के
पास पेशकश दस्तावेज जमा कराया था।
