सेंसेक्स आज 153 अंकों की बढ़त के साथ 9316 के स्तर पर खुला, और जिसके बाद सुबह के सत्र में सेंसेक्स सीमित दायरे में कारोबार करता रहा।
दोपहर के सत्र में रियालिटी और मेटल सूचकांक के शेयरों में ताजा लिवाली के चलते सेंसेक्स में उछाल आया और यह उछाल दिन भर के कारोबार के दौरान बरकरार रहा।
सेंसेक्स 9679 अंकों के उच्चतम स्तर तक पहुंचा और अंततः 492 अंकों की मजबूती के साथ 9655 के स्तर पर बंद हुआ।
बीएसई का रियालिटी सूचकांक साढ़े बारह फीसदी की मजबूती के साथ 2005 के स्तर पर बंद हुआ। मेटल सूचकांक साढ़े आठ फीसदी की तेजी के साथ 5182 के स्तर पर बंद हुआ। साथ ही तेल एवं गैस 7 फीसदी चढ़कर 5906 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के कारोबार में चढ़ने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। कुल 2527 शेयरों में लेनदेन हुआ, जिसमें से 1529 चढ़े, 879 लुढ़के और बाकी शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सेंसेक्स में जिन शेयरों में तेजी रही…
डीएलएफ 19 फीसदी की मजबूती के साथ 263 रुपये पर बंद हुआ। एम ऐंड एम साढ़े पंद्रह फीसदी की तेजी के साथ 287 रुपये पर बंद हुआ।
ग्रासिम 13.7 फीसदी की उछाल के साथ 1099 रुपये पर बंद हुआ और टाटा स्टील करीबन 11 फीसदी की तेजी के साथ 217 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा रिलायंस कम्युनिकेशंस, एसीसी और विप्रो करीबन 10 फीसदी मजबूत होकर क्रमशः 228 रुपये, 476 रुपये व 262 रुपये पर बंद हुए।
रिलायंस साढ़े नौ फीसदी की तेजी के साथ 1227 रुपये पर बंद हुआ। साथ ही जयप्रकाश एसोसिएट्स, स्टरलाइट और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में भी करीबन 9 फीसदी की तेजी रही और इनके शेयर क्रमशः 75 रुपये, 272 रुपये व 602 रुपये पर बंद हुए।
आईसीआईसीआई बैंक 8 फीसदी मजबूत होकर 400 रुपये पर बंद हुआ। वहीं एचडीएफसी और टाटा मोटर्स के शेयरों में साढ़े सात फीसदी की तेजी आयी और इनके शेयर क्रमशः 1624 रुपये व 163 रुपये पर बंद हुए। इसके अलावा टाटा पॉवर साढ़े छह फीसदी की बढ़त के साथ 732 रुपये पर बंद हुआ।
हिंडाल्को और सत्यम के शेयरों में 6 फीसदी की तेजी रही और इनके शेयर क्रमशः 54 रुपये व 237 रुपये पर बंद हुए।
सेंसेक्स में जिन शेयरों में गिरावट रही…
सेंसेक्स में आज के कारोबार के दौरान संवेदी सूचकांक में एकमात्र रैनबैक्सी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी। इसके शेयर 1 फीसदी लुढ़क कर 211 रुपये पर बंद हुए।
वैल्यू एवं वॉल्यूम के महारथी…
वेल्यू चार्ट में रिलायंस शीर्ष पर रहा, जिसके शेयरों में 395 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। इसके अलावा डीएलएफ (282.40 करोड़ रुपये), एसबीआई (182 करोड़ रुपये), टाटा स्टील (159 करोड़ रुपये) और आईसीआईसीआई बैंक (158.40 करोड़ रुपये) के शेयरों में भी बड़े पैमाने पर कारोबार हुआ।
वहीं वॉल्यूम चार्ट में यूनीटेक शीर्ष पर काबिज रहा, जिसके 3.21 करोड़ शेयरों में लेनदेन हुआ। इसके अलावा सुजलॉन (2.05 करोड़), एचडीआईएल (1.47 करोड़), जीवीके पॉवर (1.47 करोड़) और डीएलएफ (1.14 करोड़) के शेयरों में भी जमकर लेनदेन किया गया।