सेंसेक्स आज 74 अंकों की बढ़त लेकर 9078 के स्तर पर खुला, और अब 10 बजकर 51 मिनट पर सेंसेक्स 102 अंकों की तेजी लेकर 9106 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के कारोबार में इस दौरान विप्रो, एसीसी, ओएनजीसी और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर 3.3-3.3 फीसदी चढ़कर क्रमशः 234 रूपये, 503 रूपये, 641 रूपये व 281 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं। ग्रासिम और टाटा मोटर्स के शेयर 3-3 फीसदी चढ़कर क्रमशः 1216 रूपये व 145 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं।
सन फार्मा 2.5 फीसदी की मजबूती लेकर 1171 रूपये पर कारोबार कर रहा है। रैनबैक्सी और लार्सन ऐंड टुब्रो के शेयर 2-2 फीसदी से अधिक की तेजी लेकर क्रमशः 203 रूपये व 652 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं।
आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 1.7 फीसदी की मजबूती लेकर क्रमशः 174 रूपये व 388 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि रिलायंस कम्युनिकेशंस करीबन 3 फीसदी लुढ़क कर 167 रूपये पर कारोबार कर रहा है। साथ ही भारती एयरटेल 1.6 फीसदी की गिरावट के साथ 637 रूपये पर कारोबार कर रहा है।
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और एनटीपीसी के शेयर 1-1 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 534 रूपये व 188 रूपये पर कारोबार कर रहे हैं।
