बाइक टैक्सी प्लेटफॉर्म रैपिडो ने सीरीज डी वाले अपने नवीनतम दौर में 18 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। नई निवेशक स्विगी की अगुआई वाले वित्त पोषण के इस दौर में टीवीएस मोटर्स कंपनी की ओर से भी निवेश किया गया। साथ ही साथ मौजूदा निवेशक वेस्टब्रिज, शेल वेंचर्स और नेक्सस वेंचर्स की भी इसमें योगदान रहा। इस वित्त पोषण के बाद कंपनी का मूल्यांकन 83 करोड़ डॉलर हो गया है।
रैपिडो की तकनीक को मजबूत करने, विविध क्षमताओं में अपनी टीमों का विस्तार करने, महानगरों, टियर-एक, दो और तीन वाले शहरों में उपयोगकर्ताओं के बड़े आधार में उपभोक्ता अनुभव बढ़ाने के लिए संपूर्ण आपूर्ति में वृद्धि करने और अंतिम छोर तक निर्बाध संपर्क सुनिश्चित करने के लिए इस धन का लाभ उठाया जाएगा।
कंपनी ने कहा कि सुविधाजनक, सुरक्षित, सुगम और दैनिक आवागमन का किफायती वैकल्पिक माध्यम उपलब्ध कराने के लिए यह रैपिडो की मौजूदगी को मजबूत करेगा। रैपिडो इस धन को को अपनी सभी तीन श्रेणियों में निवेश करेगी यानी बाइक-टैक्सी, ऑटो और डिलिवरी ताकि अपने कैप्टन की आमदनी बढ़ाई जा सके तथा कंपनी जिन 100 से ज्यादा शहरों में परिचालन करती है, वहां ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाया जा सके।
इससे पहले रैपिडो विभिन्न निवेशकों से 13 करोड़ डॉलर जुटा चुकी है और फिलहाल 2.5 करोड़ से अधिक ग्राहकों तथा 15 लाख से ज्यादा कैप्टन (ड्राइवर-साझेदार) के साथ देश भर के तकरीबन 100 शहरों में इसकी मौजूदगी है।
वित्त पोषण के इस दौर में स्विगी की भागीदारी से दोनों कंपनियों के बीच तालमेल का निर्माण होगा। बेड़े की अधिक उपलब्धता के जरिये बेहतरनी ग्राहक अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से यह स्विगी के डिलिवरी कार्यकारियों और रैपिडो के कैप्टनों, दोनों के लिए ही अतिरिक्त कमाई भी प्रदान करेगा।
रैपिडो के सह-संस्थापक अरविंद सांका ने कहा कि रैपिडो में हम अपनी परिकल्पना को प्रोत्साहन देने के लिए अपने मौजूदा और नए निवेशकों के प्रति आभारी हैं। स्विगी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी श्रीहर्ष मजेटी ने कहा कि रैपिडो ने भारत में आवागमन और लॉजिस्टिक क्षेत्र में बदलाव का जो जोश दिखाया है, हम उसका बहुत सम्मान करते हैं।
