जैसी कि उम्मीद थी बुधवार को निफ्टी ने 3700 का आंकड़ा पार किया और इंट्राडे में 3717 (मई वायदा में 3729) का उच्चतम स्तर हासिल किया और उसके बाद हाल के सपोर्ट स्तर को दोबारा टेस्ट किया।
वीएफएमडायरेक्ट डॉट कॉम के टेक्नीकल एनालिस्ट कमलेश लांगोटे के मुताबिक बाजार अब भी 3600 के स्टॉप लॉस के साथ खरीद के संकेत दे रहा है। निफ्टी स्पॉट में 3608 के इंट्राडे के न्यूनतम स्तर के बाद 3625 के स्तर पर बंद हुआ जबकि मई वायदा 3615 का न्यूनतम स्तर छूने के बाद 3631 के स्तर पर बंद हुआ।
कॉल और पुट की बिकवाली से संकेत मिलते हैं कि निफ्टी को 3400 पर सपोर्ट मिल रहा है और 3800 के स्तर पर इसका रेसिस्टेंस है। बाजार मुनाफावसूली के चलते ऊपर के स्तरों पर और नेगेटिव हो सकता है।
बाजार ने दोपहर के सत्र में इंट्राडे की तेजी मुनाफावसूली के चलते खत्म कर ली, स्टॉक फ्यूचर्स जिन्होंने, सुबह के सत्र में 3-5 फीसदी बढ़त हासिल की थी, पिछले दिन की बंदी के करीब आकर बंद हुए क्योंकि कारोबारी ऊपर के स्तरों पर मुनाफावसूली कर रहे थे।
चीनी के शेयरों में इसे देखा जा सकता है, बजाज हिंदुस्तान, बलरामपुर चीनी, रेणुका शुगर और त्रिवेणी इंजीनियरिंग ऊपर के स्तर से काफी तेजी से नीचे आए क्योंकि सटोरियों ने इन शेयरों में दस लाख शेयरों की लांग पोजीशन खत्म कर दी।
निफ्टी मई वायदा सुबह के सत्र में 2-5 फीसदी के डिस्काउंट पर कारोबार कर रहा था लेकिन दोपहर के सत्र में यह 7-12 फीसदी के डिस्काउंट पर कारोबार कर रहा था। आंकड़ों के मुताबिक कारोबारी मुनाफावसूली कर रहे थे और सुबह के सत्र में वे निफ्टी मई वायदा में शार्ट कर रहे थे जबकि दोपहर के सत्र कारोबारी अपनी शार्ट पोजीशन कवर कर रहे थे।
मई वायदा स्पॉट के 3631 अंकों की तुलना में 6 फीसदी के प्रीमियम पर बंद हुआ और ओपन इंटरेस्ट 10.2 लाख शेयरों का रहा जो संकेत है कि निचले स्तरों पर लांग पोजीशन बन रही है।
