पावर एक्सचेंज इंडिया लिमिटेड (पीएक्सआईएल) ने बिजली बाजार में परंपरागत ऊर्जा के साथ नवीकरणीय ऊर्जा के कारोबार को सुगम बनाने को लेकर एकीेकृत ‘डे अहेड स्पॉट’ बाजार शुरू किये जाने की सोमवार को घोषणा की। ‘डे अहेड मार्केट’ से आशय अगले दिन की आपूर्ति को लेकर बिजली खरीद के लिए किये गये समझौते से है।
कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि एकीकृत ‘डे अहेड स्पॉट (आई-डास) मार्केट की शुरुआत से परंपरागत ऊर्जा के साथ नवीकरणीय ऊर्जा के आदान-प्रदान का एकीकरण होगा। पावर एक्सचेंज देश का पहला संस्थागत रूप से प्रवर्तित बिजली बाजार है। आई-डास के आने से प्रतिभागियों को नवीकरणीय ऊर्जा के साथ परंपरागत ऊर्जा में भी लेनदेन के ऑर्डर देने में सहूलियत होगी। इसकी मदद से एक ही बोली विंडो से ऑर्डर जारी किए जा सकते हैं। आई-डास को इस तरह बनाया गया है कि दोनों तरह की ऊर्जा का एकीकृत लेनदेन प्रसंस्करण बेहद पारदर्शी, लचीले एवं प्रतिस्पद्र्धी ढंग से किया जा सकता है। पीएक्सआईएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रभजीत कुमार सरकार ने कहा, ‘आई-डास हमारी एक नई पेशकश है जिसे देश में बिजली बाजार परिदृश्य को मजबूत करने के लिए लाया गया है। इससे नवीकरणीय ऊर्जा के उत्पादकों को बाजार में बिजली सीधे बेचने का एक मौका मिलता है।’
