अप्रैल में सुधार के बाद 133 पीएमएस स्ट्रैटिजीज में से 82 फीसदी ने मई में नकारात्मक रिटर्न दिया जबकि इस अवधि में निफ्टी में 2.8 फीसदी की गिरावट आई। पीएमएस एआईएफ वल्र्ड के आंकड़ोंं से यह जानकारी मिली। करीब 40 फीसदी योजनाओं ने निफ्टी के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया। एमके लीड पीएमएस का प्रदर्शन इस महीने सबसे अच्छा रहा और कुल रिटर्न 10.6 फीसदी रहा। कोटक फार्मा एक साल की अवधि के लिहाज से सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला रहा और कुल रिटर्न 29 फीसदी पर पहुंच गया। इसके बाद मार्सेलस कंसिस्टेंट कम्पाउंडर्स (13.8 फीसदी) और एंबिट कॉफी केन (10.9 फीसदी) का स्थान रहा। 133 स्ट्रैटिजीज का करीब 90 फीसदी एक साल से लाल निशान में है, जो आश्चर्यचकित नहीं करता क्योंंकि सभी बेंचमार्क सूचकांकों मसलन निफ्टी-50, निफ्टी मिडकैप-100 और निफ्टी स्मॉलकैप-100 क्रमश: 19.6 फीसदी, 26.1 फीसदी और 38.9 फीसदी टूट चुके हैं।
