अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में उतार चढ़ाव बना हुआ है। लेकिन भारत में पेट्रोल -डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। आज यानी 4 अक्टूबर के दाम ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने अपनी वेबसाइट पर अपडेट कर दिया है। आज लगातार 136वां दिन है, जब पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं किया गया है।
तेल कंपनियों से मिली जानकारी के मुताबिक देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आखिरी बार बदलाव 22 मई को देखने को मिला था, जब केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी।
ये रहा बड़े शहरों में रेट-
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 96.72 रुपये प्रति लीटर 89.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई 106.31 रुपये प्रति लीटर 94.27 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता 106.03 रुपये प्रति लीटर 92.76 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई 102.63 रुपये प्रति लीटर 94.24 रुपये प्रति लीटर
भोपाल 108.65 रुपये प्रति लीटर 93.90 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद 109.66 रुपये प्रति लीटर 97.82 रुपये प्रति लीटर
बेंगलुरु 101.94 रुपये प्रति लीटर 87.89 रुपये प्रति लीटर
तिरुवनंतपुरम 107.71 रुपये प्रति लीटर 96.52 रुपये प्रति लीटर