नवंबर में 102 सौदों के तहत 6.8 अरब डॉलर का पीई/वीसी निवेश दिख जो एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 76 फीसदी अधिक लेकिन इस साल अक्टूबर के मुकाबले 52 फीसदी कम है। पिछले साल नवंबर में पीई/वीसी का निवेश 3.9 अरब डॉलर रहा था जबकि इस साल अक्टूबर में यह आंकड़ा 13.1 अरब डॉलर दर्ज किया गया था।
आईवीसीए-ईवाई की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, महीने के दौरान सौदों की संख्या एक साल पहले के समान महीने के मुकाबले 42 फीसदी अधिक और इस साल अक्टूबर के मुकाबले 28 फीसदी कम रही। साल 2021 में पीई/वीसी निवेश 72.6 अरब डॉलर पर 2020 की सर्वकालिक ऊंचाई के मुकाबले 53 फीसदी अधिक हो चुका है। इसे मुख्य तौर पर स्टार्टअप में बड़े निवेश और बड़ी खरीदारी वाले सौदों से रफ्तार मिली।
रियल एस्टेट और बुनियादी ढांचे में हुए निवेश को छोड़कर शुद्ध पीई/वीसी निवेश 5.7 अरब डॉलर रहा जो नवंबर में हुए कुल पीई/वीसी निवेश का 84 फीसदी है। यह एक साल पहले के समान महीने में हुए 2.7 अरब डॉलर के निवेश के मुकाबले लगभग दोगुना लेकिन अक्टूबर के निवेश के मुकाबले करीब 50 फीसदी कम है।
नवंबर में 10 करोड़ डॉलर से अधिक मूल्य के 17 बड़े सौदे हुए जिनका कुल मूल्य 5.4 अरब डॉलर रहा जबकि एक साल पहले के समान महीने में कुल 3.4 अरब डॉलर मूल्य के ऐसे 9 सौदे हुए थे। सबसे बड़े सौदों में एडवेंट द्वारा 1.5 अरब डॉलर में एनकोरा डिजिटल का अधिग्रहण और ड्रीम11 में निवेशकों के एक समूह द्वारा 84 करोड़ डॉलर का निवेश शामिल है। ड्रीम11 के निवेशकों में फाल्कन एज, डी1 कैपिटल, टाइगर ग्लोबल, टीपीजी आदि शामिल थे।
