वित्तीय सेवा प्लेटफॉर्म पेटीएम ने मर्चेंट लेंडिंग कारोबार पर अपना ध्यान बढ़ाते हुए चल रहे साल में कर्ज की मात्रा बढ़ाकर 1,000 करोड़ रु करने जा रही है, जो वित्त वर्ष 20 में 550 करोड़ रुपये थी। पेटीएम ने कोलेटरल मुक्त कर्ज की सीमा 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया है। पेटीएम लेंडिंग के सीईओ भवेश गुप्ता ने कहा कि गिरवीं मुक्त तत्काल कर्ज के माध्यम से हम किराना स्टोर व छोटे कारोबारियों की मदद करने जा रहे हैं।
नई ऊंचाई पर भारत व वैश्विक बाजार पूंजीकरण
भारत और विश्व का बाजार पूंजीकरण क्रमश: 2.23 लाख करोड़ डॉलर और 94.5 लाख करोड़ डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। इस महीने वैश्विक बाजारों ने दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अमेरिका के चुनाव के बीच बाजार पूंजीकरण में 7 लाख करोड़ डॉलर जोड़े। इस बीच, भारत ने महज आठ कारोबारी सत्रों में बाजार पूंजीकरण में 177 अरब डॉलर (13 लाख करोड़ रुपये) जोड़े। भारत 15 जनवरी की अपनी पिछली ऊंचाई 2.22 लाख करोड़ डॉलर के पार निकल गया। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों से यह जानकारी मिली। वैश्विक बाजार का संयुक्त बाजार पूंजीकरण 13 अक्टूबर को 92.8 लाख करोड़ डॉलर की ऊंचाई को छू गया था। अमेरिका में राहत पैकेज पर अनिश्चितता और यूरोप के कुछ हिस्से व अमेरिका में लॉकडाउन दोबारा बहाल होने के बीच वहां से बाजार पूंजीकरण 5.4 लाख करोड़ डॉलर घटकर अक्टूबर के आखिर में 87.42 लाख करोड़ रुपये रह गया। बाजार पूंजीकरण में हुई आखिरी बढ़ोतरी अमेरिकी चुनाव के अनुकूल नतीजे के कारण हुई है। कई लोगों का मानना है कि नए राष्ट्रपति जो. बाइडन वैश्विक राजनैतिक तनाव घटाने और बढ़त को सहारा देने में मदद करेंगे। बीएस