facebookmetapixel
सरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगेबिहार में नीतीश–मोदी फैक्टर की धमक: भाजपा की राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा की राह में अब नहीं कोई बाधाबिहार चुनाव 2025: जदयू और भाजपा ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी, AIMIM को झटकाNDA के वादे और वित्तीय सीमाएं: ‘विकसित बिहार’ का सपना कितना संभव?सेबी 17 दिसंबर की बैठक में करेगा हितों के टकराव और खुलासा नियमों की सिफारिशों पर विचार

ओएनजीसी, रिलायंस ने सेंसेक्स में फूंकी जान

Last Updated- December 08, 2022 | 9:40 AM IST

सेंसेक्स आज 38 अंकों की गिरावट के साथ 9794 के स्तर पर खुला और थोड़ी ही देर बाद कारोबारी दिन के निचले स्तर 9790 अंकों पर आ गया।
सेंसेक्स के निचले स्तर पर पहुंचने क बाद सूचकांक पूरे कारोबारी दिन के अंतर्गत सीमित दायरे में कारोबार करता रहा।
कारोबार के आखिरी सत्र में ताजा लिवाली के चलते सेंसेक्स 10000 के मनोवैज्ञानिक आंकड़े को पार करते हुए कारोबारी दिन के ऊपरी स्तर 10009 अंकों पर पहुंचा। अंततः सेंसेक्स 145 अंकों की मजबूती के साथ 9977 के स्तर पर बंद हुआ।
बीएसई में सार्वजनिक कंपनियों का सूचकांक 5 फीसदी की मजबूती के साथ 5129 के स्तर पर बंद हुआ और तेल एवं गैस सूचकांक 3.3 फीसदी की तेजी के साथ 6554 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में बढ़ने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। आज कुल 2581 के शेयरों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1866 चढ़े, 648 लुढ़के और बाकी शेयरों में कोई कारोबार नहीं हुआ।
सेंसेक्स में जिन शेयरों में बढ़त रही…
ओएनजीसी 6 फीसदी की तेजी के साथ 714 रुपये पर बंद हुआ। ग्रासिम साढ़े चार फीसदी की बढ़त के साथ 1228 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा एसीसी और टाटा मोटर्स के शेयरों में भी 4.3 फीसदी की मजबूती रही और इनके शेयर क्रमशः 536 रुपये व 165 रुपये पर बंद हुए।
एचडीएफसी बैंक 4 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ 984 रुपये पर बंद हुआ। साथ ही रिलायंस और एनटीपीसी साढ़े तीन फीसदी की तेजी के साथ क्रमशः 1387 रुपये व 174 रुपये पर बंद हुए। वहीं एसबीआई 2.8 फीसदी चढ़कर 1238 रुपये पर बंद हुआ।
रैनबैक्सी और टीसीएस 2.5-2.5 फीसदी की उछाल के साथ क्रमशः 219 रुपये व 481 रुपये पर बंद हुए। इसके अलावा इंफोसिस, विप्रो और बीएचईएल के शेयर भी 2 फीसदी चढ़े और इनके शेयर क्रमशः 1123 रुपये, 239 रुपये व 1401 रुपये पर बंद हुए।
सेंसेक्स में जिन शेयरों में गिरावट रही…
स्टरलाइट 7 फीसदी लुढ़क कर 286 रुपये पर बंद हुआ। एचडीएफसी 4 फीसदी से अधिक की कमजोरी के साथ 1545 रुपये पर बंद हुआ।
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ढ़ाई फीसदी की गिरावट के साथ 637 रुपये पर बंद हुआ। रिलायंस कम्युनिकेशंस 2 फीसदी से अधिक की कमजोरी के साथ 234 रुपये पर बंद हुआ।
डीएलएफ और लार्सन ऐंड टुब्रो 1.3 फीसदी की कमजोरी के साथ क्रमशः 277 रुपये व 810 रुपये पर बंद हुए।
टाटा स्टील और एम ऐंड एम के शेयरों में 1 फीसदी की गिरावट रही और इनके शेयर क्रमशः 225 रुपये व 300 रुपये पर बंद हुए।
वैल्यू एवं वॉल्यूम चार्ट के महारथी…
आज के कारोबारी दिन में रिलायंस के शेयरों में 401.40 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ और यह वैल्यू चार्ट में शीर्ष पर रहा। इसके अलावा एचडीआईएल (191.60 करोड़ रुपये), एसबीआई (163.80 करोड़ रुपये), एज्युकॉम्प सॉल्यूशंस (150.75 करोड़ रुपये) और रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (131.20 करोड़ रुपये) के शेयरों में भी जमकर कारोबार हुआ।
रिलायंस नैचुरल रिर्सोसेज के करीबन 1.92 करोड़ शेयरों में आज लेनदेन हुआ और यह वॉल्यूम चार्ट में शीर्ष पर रहा। इसके अलावा सुजलॉन (1.80 करोड़), यूनीटेक (1.52 करोड़), एचडीआईएल (1.40 करोड़) और आईएफसीआई (1.14 करोड़) के शेयरों में भी जमकर लेनदेन हुआ।

First Published - December 16, 2008 | 4:17 PM IST

संबंधित पोस्ट