घरेलू शेयर बाजार के लिए आज शुरुआती कारोबार शुभ रहा। शुरुआती कारोबार में ही 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 60,000 के पार पहुंच गया। मारुती सुजुकी, बजाज ऑटो, ONGC और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में काफी तेजी देखने को मिली। वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी 63 अंक की मजबूती के साथ 17,800 रुपये पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 18,000 के स्तर को छूने से सिर्फ कुछ ही दूरी पर है।
रिलायंस के शेयर में 2.15 प्रतिशत का उछाल
मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 2.15 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला जबकि REC के शेयर में 3 प्रतिशत की वृद्दि देखी गई। बजाज ऑटो का शेयर 2.6 प्रतिशत की वृद्दि के साथ कारोबार कर रहा था। ONGC का शेयर 2.62 प्रतिशत की बढ़ोतरी से ऊपर चल रहा था। हालांकि इसके साथ साथ कुछ कंपनियों के शेयर में गिरावट भी देखी गई। टाटा केमिकल का शेयर 5 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था जबकि जिंदल स्टील का शेयर 3.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था।
बीती तिमाही में कंपनियों को मुनाफा
बीते जुलाई-सितंबर तिमाही में अब तक कंपनियों के आए नतीजों काफी अच्छे रहे हैं। कंपनियों का मुनाफा बढ़ा है। खासकर बैंकों ने अच्छा लाभ कमाया है और उनके NPA में कमी आई है। IT सेक्टर की कंपनियों ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जिसके वजह से इसका प्रभाव शेयर मार्केट पर देखने को मिल रहा है।