आज के सुबह के कारोबार के दौरान एशियाई बाजारों में उछाल दर्ज की गयी।
हैंग सेंग 334 अंकों की तेजी के साथ 15088 के स्तर पर पहुंच गया। निक्केई 96 अंकों की मजबूती के साथ 8492 के स्तर पर पहुंच गया।
ताईवान का संवेदी सूचकांक 139 अंकों की बढ़त के साथ 4611 के स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा स्ट्रेट्स टाइम्स सूचकांक 8 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 1762 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं सिओल का संवेदी सूचकांक 32 अंकों की तेजी के साथ 1138 के स्तर पर पहुंच गया।
हालांकि शांघाई संवेदी सूचकांक में गिरावट दर्ज की गयी और यह 32 अंकों की कमजोरी के साथ 2006 के स्तर पर आ गया।
