वाल स्ट्रीट में आई रौनक की छाप एशियाई बाजारों पर साफतौर पर देखी जा सकती है।
हैंग सेंग 274 अंकों की मजबूती के साथ 13680 के स्तर पर पहुंच गया। निक्केई 77 अंकों की उछाल के साथ 7940 के स्तर पर पहुंच गया।
हालांकि ताईवान के सूचकांक में सात अंकों की मामूली गिरावट दर्ज की गयी है और यह 4350 के स्तर पर आ गया। इसके अलावा स्ट्रेट्स टाईम्स सूचकांक 17 अंक चढ़कर 1656 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि सिओल कम्पोजिट सूचकांक 5 अंकों की बढ़त के साथ 1028 के स्तर पर पहुंच गया।
शांघाई कम्पोजिट सूचकांक 32 अंकों की उछाल के साथ 1922 के स्तर पर पहुंच गया।