शुक्रवार को सुबह के कारोबारी सत्र में एशियाई बाजारों के प्रमुख सूचकांकों में खासी तेजी देखी जा रही है।
निक्केई 2 फीसदी से ज्यादा यानी 194 अंकों की उछाल लेकर 8949 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 247 अंकों की मजबूती लेकर 15,830 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
स्ट्रेट्स टाइम्स सूचकांक 20 अंकों की तेजी लेकर 1912 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सिओल कम्पोजिट सूचकांक और ताईवान के संवेदी सूचकांक में लगभग 0.5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है और ये क्रमशः 1342 व 6044 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। हालांकि, शांघाई कम्पोजिट सूचकांक 43 अंकों की गिरावट लेकर 2490 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
