सप्ताहांत अमरीकी बाजारों में आई गिरावट का असर एशियाई बाजारों के सूचकांक पर दिखाई दिया और सोमवार के कारोबार के तहत एशियाई बाजारों में करीब-करीब गिरावट दर्ज की गई।
हैंग सेंग 255 अंकों की गिरावट के साथ 13,023 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निक्केई 38 अंकों की कमजोरी लेकर 7956 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
ताईवान का संवेदी सूचकांक 29 अंकों की तेजी लेकर 4277 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, और स्ट्रेट्स टाइम्स 8 अंक लुढ़क कर 1738 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सिओल कम्पोजिट सूचकांक 1162 अंकों के स्तर पर फ्लैट कारोबार कर रहा है और शांघाई कम्पोजिट सूचकांक 6 अंक चढ़कर 1997 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
