ताजा लिवाली के साथ आज एशियाई बाजार बढ़त पर खुले। गौरतलब है कि स्वाइन फ्लू की आंधी में पिछले दो दिन एशियाई बाजारों में गिरावट रही थी।
आज के कारोबार में हैंग सेंग 257 अंकों की उछाल लेकर 14,812 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निक्केई में हालांकि 233 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है और यह 8494 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सिओल कम्पोजिट 30 अंकों की तेजी लेकर 1331 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शांघाई कम्पोजिट 44 अंकों की बढ़त लेकर 2446 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
स्ट्रेट्स टाइम्स 20 अंकों की उछाल लेकर 1829 के स्तर पर कारोबार कर रहा है और ताईवान का संवेदी सूचकांक 9 अंक चढ़कर 5606 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
