पिछले महीने निफ्टी ने 3150 के स्तर पर तगड़ा रेसिस्टेंस लिया था, पर अब इस स्तर के निफ्टी का अगला सपोर्ट लेवल बन जाने की उम्मीद है।
ऑप्शन के कारोबारी 3100-3200 पर स्ट्राइक पुट के सौदे करते देखे गए। काल ऑप्शन के कारोबारियों को उम्मीद है कि सोमवार को निफ्टी और बढ़ेगा तथा यह 3250 का स्तर पार कर सकता है। कारोबारी 3300-3500 पर स्ट्राइक कॉल खरीदते देखे गए। उनको उम्मीद है कि निकट भविष्य में यह तेजी बनी रह सकती है।
तकनीकी रूप से निफ्टी 3234 के ऊपर बंद होता दिख रहा है। यह उसके 2970 से 2543 की गिरावट से वापसी है जो 161.8 प्रतिशत है। ऐतिहासिक कारोबारी दायरे से संकेत मिलता है कि निफ्टी 200 दिन के औसत 3455 से ऊपर जा सकता है और 3661 के स्तर तक पहुंच सकता है जो कि इसके निचले स्तर से 261.8 प्रतिशत ज्यादा होगा।
काल ऑप्शन के कारोबारियों को उम्मीद है कि ऐसा जल्दी ही हो जाएगा। कारोबारी 3100 और 3200 के काल पर शॉर्ट पोजीशन अनवाइंड कर रहे थे जो कि निफ्टी के लिए ताजा सपोर्ट हो सकता है। 3300-3500 के काल ऑप्शन पर 15.8 लाख शेयर ओपन इंटरेस्ट में जोड़े गए। यह निफ्टी के और ऊपर बढ़ने का संकेत है।
निफ्टी अप्रैल वायदा में आज दिन के कारोबार में 3200 के स्तर के आसपास 30 लाख शेयरों की शॉर्ट कवरिंग हुई। वायदा, स्पॉट के मुकाबले 11 अंक के प्रीमियम पर बंद हुआ और इस दौरान 14.7 लाख शेयर ओपन इंटरेस्ट में जोड़े गए जिससे निफ्टी में नए सिरे से लंबे बिल्ड अप का संकेत मिलता है।
निफ्टी मई वायदा में भी इंट्राडे में शॉर्ट कवरिंग हुई। 59.1 लाख शेयरों के कारोबार के दौरान वायदा के ओपन इंटरेस्ट में 154600 शेयर जोड़े गए। शॉर्ट टर्म का इंडिकेटर वीकली रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (आरएसआई) 81 पर है जिससे पता चलता है कि बाजार अति खरीदारी के क्षेत्र में है।
आज बाजार में उस समय कुछ मुनाफावसूली देखी गई जब सूचकांक दोपहर बाद इंट्राडे में 5 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों से संकेत मिलता है कि निफ्टी अप्रैल वायदा में 3225 के स्तर के ऊपर बिकवाली देखी गई।
