बहुत उम्मीद है कि निफ्टी एक या दो दिन में 3740 अंकों का स्तर पार कर जाएगा क्योकि फ्यूचर्स और ऑप्शंस के कारोबारी इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स में अपनी शार्ट पोजीशन कवर करते देखे गए।
ताजा रैली मेटल शेयरों और रिलायंस इंड और स्टेट बैंक जैसे अहम शेयरों की अगुआई में होगी। हालांकि निफ्टी में 3800 के स्तर के आसपास रेसिस्टेंस बना हुआ है जबकि 3600 के स्तर पर तगड़ा सपोर्ट बना हुआ है।
निफ्टी मई वायदा में शार्ट कवरिंग साफ देखी जा रही थी, इसके ओपन इंटरेस्ट में 888,650 शेयर कम हुए जबकि ट्रेडिंग वॉल्यूम 323.7 लाख शेयरों का रहा है। आंकड़ों के मुताबिक कारोबारियों ने शार्ट पोजीशन ऊपर के स्तरों पर कवर की है क्योकि 50 फीसदी खरीद के सौदे 3675 के औसत स्तर पर किए गए हैं।
वायदा भी स्पॉट इंडेक्स के बराबर ही बंद हुआ है जो संकेत है कि कोई ताजा शार्ट पोजीशन नहीं बनी है। अहम वायदा शेयर जिनमें शार्ट कवरिंग देखी गई उनमें भारती एयरटेल, ओएनजीसी, रिलायंस इंड, रिलायंस कम्युनिकेशंस, स्टेट बैंक और भारती हेवी इलेक्ट्रिकल्स शामिल हैं।
हालांकि कारोबारियों ने हिंडाल्को, सेल, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील और कई और मेटल के शेयरों और चीनी के शेयरों में लांग पोजीशन बनाई हैं। हिंडाल्को गुरुवार को 10.9 फीसदी चढ़ा जबकि मई वायदा में इसके ओपन इंटरेस्ट में 33.2 लाख शेयर जुड़े जो लांग पोजीशन बनने का संकेत है।
रिलांयस इंड. जैसी की उम्मीद थी 1900 के स्तर से ऊपर बंद हुआ है और अब यह 2000 के स्तर की ओर बढ़ रहा है। जो जल्दी ही पा लेगा। मई वायदा में यह 1917.45 रुपए पर बंद हुआ और इसके ओपन इंटरेस्ट में 261,300 शेयर कम हो गए जो इस बात का संकेत है कि शार्ट पोजीशंस कवर की जा रही है।
कारोबारी 1920 और 1980 के कॉल की खरीदारी 4-5 फीसदी का प्रीमियम दे कर कर रहे हैं क्योकि उन्हे उम्मीद है कि रिलायंस जल्दी ही 2000 का आंकड़ा पार कर लेगा।
