एस ऐंड पी सीएनएक्स निफ्टी बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ खुला लेकिन 2680 से ऊपर बिकवाली का दबाव रहा और कमजोर आर्थिक हालात और ऊपर के स्तर पर मुनाफावसूली आने से यह फिसल गया।
निफ्टी पिछले दो दिनों से 2600 और 2680 की रेंज में कारोबार कर रहा है जो इस बात का संकेत है कि बाजार 2600 के स्तर पर सपोर्ट बना रहा है।
ऐम्बिट कैपिटल के टेक्निकल एनालिस्ट आशीष श्रॉफ के मुताबिक इंडेक्स को 2680 के ऊपर के स्तर पर रेसिस्टेंस मिल रहा है लिहाजा अगर यह इस स्तर से ऊपर बंद होता है तो 2800 तक जा सकता है।
इंडेक्स का शार्ट टर्म रेसिस्टेंस 3200 पर है और शॉर्ट टर्म सपोर्ट 2500 के स्तर पर है। निफ्टी का इंट्राडे रेसिस्टेंस 2800 पर और सपोर्ट 2620 के स्तर पर है।
कारोबार केआखिरी घंटों में हुई रिकवरी से इंडेक्स कुछ सम्मानजनक स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा है।
बाजार के एनालिस्टों के मुताबिक इस रिकवरी को ज्यादा अहमियत नहीं देनी चाहिए क्योकि यह इंट्राडे की शॉर्ट कवरिंग की वजह से आई है।
आंकड़ों के मुताबिक निफ्टी वायदा और स्टॉक वायदा में करीब 35-45 फीसदी का वॉल्यूम आखिरी घंटे में ही देखने को मिला है।
निफ्टी के ओपन इंटरेस्ट में पिछले कुछ दिनों से गिरावट देखने को मिली है जो इस बात का संकेत है कि वायदा कारोबारी लांग या शार्ट पोजीशन लेने से कतरा रहे हैं।
मिसाल के तौर पर इंट्राडे में निफ्टी दिसंबर वायदा के ओपन इंटरेस्ट में खासा इजाफा देखने को मिला लेकिन आधे घंटे के सेटलमेंट समय में ज्यादातर कारोबारियों ने अपनी इंट्राडे पोजीशन निपटा ली बल्कि कई कारोबारियों ने अपनी शार्ट और लांग पोजीशन भी निपटा ली।
निफ्टी का ओपन इंटरेस्ट मंगलवार को 80.8 लाख शेयरों से कम हुआ जबकि बुधवार को 28.7 लाख शेयरों से कम हुआ।
भारती एयरटेल, एनटीपीसी और रिलायंस इंफ्रा. जैसे प्रमुख शेयरों में शार्ट और लांग पोजीशन की अनवाइंडिंग से ओपन इंटरेस्ट एक-एक लाख से ज्यादा शेयरों से कम हुआ।