प्रमुख एक्सचेंज नैशनल स्टॉक एक्सचेंज की सहायक एनएसई इंडाइसेज लि. ने मंगलवार को डिजिटल सूचकांक जारी किया। यह सूचकांक डिजिटल क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों के प्रदर्शन पर नजर रखेगा।
बयान के अनुसार निफ्टी इंडिया डिजिटल सूचकांक का मकसद उन शेयरों के प्रदर्शन पर नजर रखना है, जो सॉफ्टवेयर, ई-कॉमर्स, आईटी संबद्ध सेवाओं और दूरसंचार सेवा कंपनियों जैसे बुनियादी उद्योगों के भीतर डिजिटल क्षेत्र का व्यापक रूप से प्रतिनिधित्व करते हैं। इसके तहत छह महीने के औसत बाजार पूंजी पूंजीकरण के आधार पर जनवरी और जुलाई के अंत में कटऑफ तिथियों के जरिए 30 शेयरों को चुना गया है।
एनएसई इंडाइसेज लि. के मुख्य कार्याधिकारी मुकेश अग्रवाल ने कहा, निफ्टी इंडिया डिजिटल सूचकांक का उद्देश्य डिजिटल विषय से जुड़ी कंपनियों के प्रदर्शन पर गौर करना है।
