सेंसेक्स 2 बजकर 59 मिनट पर 96 अंकों की तेजी के साथ 9786 के स्तर पर पहुंच गया।
गौरतलब है कि सेंसेक्स आज 132 अंकों की बढ़त के साथ 9822 के स्तर पर खुला और थोड़ी ही देर बाद कारोबारी दिन के उच्चतम स्तर 9948 अंकों पर पहुंच गया। हालांकि थोड़ी ही देर बाद सेंसेक्स 9749 अंकों पर पहुंच कर दिन के निम्नतम स्तर पर आ गया।
इस दौरान ग्रासिम 7 फीसदी चढ़कर 1151 रुपये पर पहुंच गया। हिंडाल्को 6 फीसदी की तेजी के साथ 56 रुपये पर पहुंच गया।
टाटा स्टील साढ़े चार फीसदी मजबूत होकर 228 रुपये पर पहुंच गया। इसके अलावा लार्सन ऐंड टुब्रो और स्टरलाइट के शेयरों में करीबन 4 फीसदी का उछाल आया और इनके शेयर क्रमशः 819 रुपये व 304 रुपये पर पहुंच गये।
ओएनजीसी साढ़े तीन फीसदी चढ़कर 669 रुपये पर पहुंच गया। साथ ही एचडीएफसी बैंक और सत्यम 2.7 फीसदी की मजबूती के साथ क्रमशः 946 रुपये व 227 रुपये पर पहुंच गये। वहीं रिलायंस कम्युनिकेशंस करीबन 3 फीसदी लुढ़क कर 242 रुपये पर आ गया।
टीसीएस और टाटा पॉवर 2.7 फीसदी की कमजोरी के साथ क्रमशः 469 रुपये व 731 रुपये पर आ गये। एचडीएफसी 1.6 फीसदी की गिरावट के साथ 1610 रुपये व आईटीसी 1 फीसदी लुढ़क कर 171 रुपये पर आ गया।