नेशनल कमोडिटी एवं डेरिवेटिव्स एक्सचेंज ने एक परिपत्र जारी कर बताया है कि मार्च और इसके बाद खत्म होनेवाले सोना और चांदी वायदा कारोबार पर से प्री-एक्सपायरी पर लागू होनेवाले 5 फीसदी अतिरिक्त मार्जिन को हटा दिया गया है।
एक्सचेंज द्वारा अतिरिक्त मार्जिन को मार्च 2006 में लागू किया गया था। उल्लेखनीय है कि अंतिम मियाद के साथ वायदा खत्म होने के अंतिम दो दिन तक सामान्य जोखिम मार्जिन में अतिरिक्त मार्जिन को लागू किया गया था।