ऑनलाइन गेमिंग व एजुकेशन कंपनी नजारा टेक्नोलॉजिज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को कुल 175 गुना आवेदन मिले और इस तरह से कंपनी साल 2021 में आईपीओ आवेदन के मामले में दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई। इस आईपीओ को एचएनआई श्रेणी में 55,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली मिली और इस श्रेणी में करीब 390 गुना आवेदन मिले। दूसरे शब्दों में 390 करोड़ रुपये की बोली लगाने वाले एचएनआई को 1 करोड़ रुपये के शेयर आवंटित होंगे।
खुदरा व संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में क्रमश: 75 गुना व 104 गुना आवेदन मिले। नजारा टेक के आईपीओ में 583 करोड़ रुपये के शेयरों की द्वितीयक बिक्री हो रही है। आईपीओ का कीमत दायरा 1,100-1,101 रुपये प्रति शेयर है। कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी का मूल्यांकन 1,769 करोड़ रुपये है।
बाजार के विशेषज्ञों ने कहा कि आईपीओ को कामयाबी इसलिए मिली क्योंकि उसने मोबाइल गेमिंग व ई-स्पोट्र्स फर्म में निवेश का मौका मुहैया कराया, जो आम तौर पर नहीं मिलता है।
ज्यादातर ब्रोकरेज ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी थी। आईपीओ का मूल्यांकन वित्त वर्ष 20 के एंटरप्राइज वैल्यू टु सेल्स (ईवी/सेल्स) के 12.6 गुने पर हुआ है, जो कुछ अन्य वैश्विक गेमिंग कंपनियों मसलन टेनसेंट होल्डिंग्स ऐंड इलेक्ट्रॉनिक आट्र्स के मुकाबले ज्यादा नजर आ रहा है। हालांकि इस स्तर से राजस्व में भारी बढ़त की क्षणता को देखते हुए इस इश्यू की कीमत उचित लग रही है। टेनसेंट होल्डिंग्स ऐंड इलेक्ट्रॉनिक आट्र्स का ट्रेड वित्त वर्ष 22 (अनुमानित) के ईवी/बिक्री के 5.5-6 गुने पर हो रहा है। वित्त वर्ष 20 व वित्त वर्ष 23 (ई) में नजारा के राजस्व में 30-40 फीसदी की बढ़ोतरी को देखते हुए ईवी/सेल्स का मूल्यांकन सहज दिख रहा है। रिलायंस सिक्योरिटीज के नोट मेंं ये बातें कही गई है।
इस बीच, सूर्योदय स्मॉल फाइनैंस बैंक के आईपीओ को अपेक्षाकृत कम आवेदन मिले। 580 करोड़ रुपये वाले इस आईपीओ को सिर्फ 2.7 गुना आवेदन मिले। इस इश्यू में 247 करोड़ रुपये के नए शेयर और 333 करोड़ रुपये की द्वितीयक बिक्री शामिल है। इसका कीमत दायरा 303-305 रुपये प्रति शेयर है। इश्यू के बाद कंपनी का मूल्यांकन 3,237 करोड़ रुपये बैठता है।
