सचिन बंसल की अगुआई वाले नवी म्युचुअल फंड ने निष्क्रिय निवेश कारोबार में मुकाम बनाने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास एक ही दिन में सात योजनाओं के दस्तावेज जमा किए हैं।
नवी एमएफ ने मंगलवार को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष आवेदनों में सात फंड लाने की बात कही है। आने वाले दिनों में वह नवी नैसडैक 100 फंड, नवी निफ्टी कमोडिटीज इंडेक्स फंड और नवी निफ्टी 100 ईएसजी इंडेक्स फंड जैसी योजनाएं उतारने की तैयारी में है। वह नवी टोटल यूएस स्टॉक मार्केट फंड भी लाने जा रही है जिसमें निवेशकों को वैनगॉर्ड टोटल स्टॉक मार्केट इंडेक्स फंड ईटीएफ (वीटीआई) में रकम लगाने की अनुमति होगी। वैनगॉर्ड दुनिया के अग्रणी परिसंपत्ति प्रबंधन फर्मों में से एक होने के साथ निष्क्रिय निवेश क्षेत्र में भी प्रमुख स्थान रखती है।
नवी म्युचुअल फंड के एक अधिकारी ने कहा कि हमारा ध्यान मुख्य रूप से निष्क्रिय फंड जारी करने पर केंद्रित होगा क्योंकि इन्हें समझना आसान होता है और लागत भी कम होती है। उन्होंने अगले कुछ दिनों में कुछ अन्य फंडों के लिए भी सेबी के समक्ष आवेदन करने की जानकारी दी। इसके पहले अगस्त में नवी एमएफ ने निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड, निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स फंड और निफ्टी स्मालकैप 250 इंडेक्स फंड लाने के लिए सेबी से अनुमति मांगी थी।
निष्क्रिय फंड एक खास बाजार सूचकांक के प्रदर्शन पर आधारित होते हैं। वहीं सक्रिय म्युचुअल फंडों में एक पेशेवर निवेश टीम सूंचकांक बेंचमार्क से आगे निकलने की कोशिश में जुटी रहती है। निष्क्रिय फंडों को अधिक कर-सक्षम माना जाता है और सक्रिय फंडों की तुलना में उनका व्यय अनुपात भी कम होता है।