अक्टूबर में म्युचुअल फंडों के लिए प्रमुख निवेश में डॉ. रेड्डीज, डी मार्ट और भारती एयरटेल शामिल रहे। मुख्य बिकवाली में इन्फोसिस, एचयूएल और एचडीएफसी बैंक जैसे शेयर थे।
एमएफ उद्योग बैंकिंग और वित्तीय शेयरों पर लगातार नकारात्मक बना हुआ है और उसने एचडीएफसी बैंक (1,073 करोड़ रुपये), एचडीएफसी (895 करोड़ रुपये), ऐक्सिस बैंक (647 करोड़ रुपये) की बिकवाली की, जबकि एसबीआई (200 करोड़ रुपये) और कोटक महिंद्रा बैंक (133 करोड़ रुपये) में निवेश किया। बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में इस महीने अच्छी तेजी आई है और एनएसई बैंकेक्स 9.5 प्रतिशत तक मजबूत हुआ है। फंडों ने ङ्क्षहदुस्तान यूनिलीवर (1,314 करोड़ रुपये), आईटीसी (967 करोड़ रुपये), एशियन पेंट्स (330 करोड़ रुपये) और नेस्ले (280 करोड़ रुपये) जैसे एफएमसीजी शेयरों और इन्फोसिस (1,480 करोड़ रुपये), टीसीएस (429 करोड़ रुपये) और माइंडट्री (230 करोड़ रुपये) जैसे आईटी शेयरों में पोजीशन में कमी की। कोफोर्ज (283 करोड़ रुपये), एचसीएल टेक (235 करोड़ रुपये) और ओरेकल फाइनैंशियल (235 करोड़ रुपये) में निवेश में मामूली इजाफा दर्ज किया गया। फंड हाउसों ने डॉ. रेड्डीज, सन फार्मा, ल्यूपिन और अपोलो हॉस्पिटल जैसे फार्मा शेयरों में निवेश किया जबकि इप्का लैब्स में मुनाफावसूली दर्ज की गई।
