भारतीय स्टेट बैंक और ऑस्ट्रेलिया की मैक्वेयर ग्रुप लिमिटेड ने मैक्वेयर-एसबीआई इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड (एमएसआईएफ) लॉन्च किया है, जिसके तहत भारत में इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी परियोजनाओं में निवेश किया जाएगा।
इसके तहत अंतरराष्ट्रीय निवेशक 88 करोड़ 70 लाख डॉलर का निवेश करेगी, जबकि भारतीय स्टेट बैंक 15 करोड़ रुपये निवेश करेगा। इस तरह एमएसआईएफ के जरिये 1.037 अरब डॉलर का निवेश संभव हो पाएगा।
