शुक्रवार के कारोबार में एशियाई बाजारों के सूचकांकों में मिश्रित कारोबार का रुख देखा जा रहा है।
हैंग सेंग 61 अंकों की तेजी लेकर 15,275 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निक्केई 29 अंकों की गिरावट लेकर 8818 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
शांघाई कम्पोजिट सूचकांक 3 अंक की मामूली बढ़त लेकर 2467 के स्तर पर कारोबार कर रहा है और ताईवान का संवेदी सूचकांक 86 अंकों की भारी उछाल लेकर 5962 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
स्ट्रेट्स टाइम्स सूचकांक 6.5 अंकों की गिरावट लेकर और सिओल कम्पोजिट 3 अंक की गिरावट लेकर क्रमशः 1853 व 1366 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
