ऑटो सेक्टर को बेलआऊट पैकेज नहीं मिलने की घोषणा का असर अमरीकी बाजारों पर साफ दिखा और वॉल स्ट्रीट गिरावट के साथ बंद हुए।
डाऊ जोंस 196 अंकों की कमजोरी के साथ 8565 के स्तर पर बंद हुआ। साथ ही नैसडैक 58 अंकों की गिरावट के साथ 1508 के स्तर पर बंद हुआ।
हालांकि भारतीय कंपनियों के शेयरों ने मिश्रित परिणाम दिया। स्टरलाइट करीबन 4 फीसदी की तेजी के साथ 6.10 डॉलर पर बंद हुआ। एचडीएफसी बैंक 1.7 फीसदी चढ़कर 64.18 डॉलर पर बंद हुआ। इसके अलावा एमटीएनएल 1.3 फीसदी की मजबूती के साथ 3.16 डॉलर पर बंद हुआ।
वहीं दूसरी ओर इंफोसिस और डॉ रेड्डीज के शेयरों में साढ़े चार फीसदी की कमजोरी रही और इनके शेयर क्रमशः 23.98 डॉलर व 9.40 डॉलर पर बंद हुए। इसके अलावा जेनपैक्ट, पटनी कम्प्युटर्स और टाटा मोटर्स के शेयर 4 फीसदी लुढ़क कर क्रमशः 7.21 डॉलर, 5.62 डॉलर व 4.37 डॉलर पर बंद हुए। विप्रो 3 फीसदी की गिरावट के साथ 7.47 डॉलर पर बंद हुआ।