बुधवार के कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजारों के सूचकांकों में मिलाजुला रुख रहा। डाऊ जोंस 83 अंकों की गिरावट लेकर 7887 के स्तर पर बंद हुआ। एस ऐंड पी 500 सूचकांक 6 अंक लुढ़क कर 843 पर बंद हुआ। नैस्डैक कम्पोजिट 2 अंक की मामूली बढ़त लेकर 1646 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं भारतीय एडीआरों में भी मिश्रित कारोबार हुआ। विप्रो 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी लेकर 8.52 डॉलर पर बंद हुआ। इंफोसिस 2.5 फीसदी चढ़कर 27.89 डॉलर पर बंद हुआ। डॉ रेड्डीज 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर 10.85 डॉलर पर बंद हुआ। पटनी कम्यूटर्स और टाटा मोटर्स के एडीआर 1.5 फीसदी से ज्यादा की उछाल लेकर क्रमशः 7.05 डॉलर व 7.05 डॉलर पर बंद हुए।
वहीं दूसरी ओर, आईसीआईसीआई बैंक साढ़े तीन फीसदी की गिरावट लेकर 16.06 डॉलर पर बंद हुआ। सत्यम 3 फीसदी लुढ़क कर 1.89 डॉलर पर बंद हुआ। एमटीएनएल 2.5 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी लेकर 2.84 डॉलर, और एचडीएफसी बैंक 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट लेकर 69.08 डॉलर पर बंद हुआ।
