मई सीरीज की शुरुआत सोमवार को काफी तगड़ी रही है, बेंचमार्क सूचकांकों ने 31 अक्टूबर 2008 के बाद एक दिन में सबसे बड़ी तेजी इस दौरान देखी।
सेंसेक्स 12 हजार का आंकडा पार कर गया जबकि निफ्टी 3650 से ऊपर जाकर बंद हुआ। आईटी, बैंकिंग, मेटल, कैपिटल गुड्स और एफएमजीसी जैसे सेक्टरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली, बाकी सूचकांक भी तेजी लेकर बंद हुए।
सोमवार की तेजी में विदेशी बाजारों की मजबूती का भी खासा योगदान रहा। लेकिन सेंसेक्स ने एशियाई और यूरोपीय बाजारों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया।
सुबह सेंसेक्स 232 अंकों की तेजी के साथ 11,635 अंकों पर खुला और आईटी, मेटल और बैंकिंग के शेयरों में ताबड़तोड़ खरीदारी का समर्थन पाकर सेंसेक्स जल्दी ही 12 हजार का आंकड़ा पार कर गया और सात महीने के अंतराल के बाद पहली बार चढ़कर 12,162 अंकों पर पहुंच गया।
हालांकि बाद में कारोबार खत्म होने पर यह कुल 731 अंकों की मजबूती के साथ कुल 12,135 अंकों पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 180 अंकों की भारी तेजी के साथ 3654 अंकों पर बंद हुआ। बाजार में कुल 2612 शेयरों में कारोबार हुआ, इसमें से 1771 शेयर चढ़े, 760 गिरे और बाकी 71 में कोई बदलाव नहीं रहा।
सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो स्टरलाइट 16.5 फीसदी चढ़कर 477 अंकों पर पहुंच गया जबकि हिंडाल्को 14 फीसदी की तेजी के साथ 61.25 रुपए पर रहा जबकि महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा और एचडीएफसी 13-13 फीसदी की मजबूती के साथ क्रमश: 550 और 1958 रुपए पर रहे।
इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक 11 फीसदी की तेजी लेकर 529 रुपए पर रहा जबकि टाटा स्टील और विप्रो 10-10 फीसदी से ज्यादा चढ़कर क्रमश: 263 और 365 रुपए पर रहे।
आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, एल ऐंड टी और इन्फोसिस भी 8-8 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुए जबकि रिलायंस इन्फ्रा., टीसीएस, स्टेट बैंक, रिलायंस कम्युनिकेशंस, टाटा मोटर्स, जयप्रकाश एसोसिएट्स, रिलायंस, बीएचईएल और मारुति सुजुकी भी 3-8 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए और रैनबैक्सी, ओएनजीसी, हिंदुस्तान यूनीलीवर और एनटीपीसी भी मजबूती के साथ बंद हुए।
टर्नओवर की बात करें तो रिलायंस में सबसे ज्यादा 258.18 करोड क़ा कारोबार हुआ, इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक में 252.36 करोड़, एडुकॉम्प में 153.13 करोड़, रिलायंस कैपिटल में 151.81 करोड़ और यूनीटेक में 151.49 करोड़ का कारोबार हुआ।
इसके अलावा वॉल्यूम की बात करें तो काल्स रिफाइनरी में सबसे ज्यादा 713.5 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ। इसके बाद यूनीटेक में 314.8 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ, रिलायंस नैचुरल में 121.3 लाख, आईडीफसी में 99.2 लाख और सुजलॉन में 92.9 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ।
