बुधवार को दोपहर के सत्र में बाजार में बिकवाली का दबाव देखने को मिला और बाजार कमजोर होकर बंद हुआ।
बाजार में खबर थी कि किसी हेड फंड ने काफी सारी बिकवाली की है लेकिन वॉल्यूम उस तरह से नहीं दिखे। नतीजा यह रहा कि सेंसेक्स 12 हजार से नीचे पहुंच गया जबकि निफ्टी 3700 से नीचे जाकर बंद हुआ।
सुबह सेंसेक्स 30 अंकों की कमजोरी लेकर 12,101 अंकों पर बंद हुआ, दोपहर तक बाजार सीमित दायरे में ही कारोबार कर रहा था लेकिन इसके बाद इंडेक्स पॉजिटिव जोन में आ गया और चढ़कर 12,272 अंकों के स्तर पर जा पहुंचा। लेकिन सेंसेक्स यह तेजी बरकरार नहीं रख सका और जल्दी ही मुनाफावसूली के चलते नेगेटिव जोन में पहुंच गया।
नतीजतन रियल्टी, मेटल और बैंकिंग सेक्टर में कमजोरी ने इंडेक्स को कमजोर कर दिया। बिकवाली का दबाव इतना जबरदस्त था कि सेंसेक्स दिन के उच्चतम स्तर से 373 अंक लुढ़ककर 11,899 अंकों पर पहुंच गया। और कारोबार खत्म होने पर यह कुल 178 अंक कमजोर होकर 11,953 अंकों पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 37 अंक गिरकर 3625 अंकों पर बंद हुआ।
सेक्टरों की बात करें तो रियल्टी सेक्टर 3.7 फीसदी गिरकर 2388 अंकों पर बंद हुआ जबकि बैंकेक्स तीन फीसदी फिसलकर 6094 अंकों पर रहा और मेटल इंडेक्स 2.8 फीसदी की कमजोरी के साथ 7535 अंकों पर रहा। बाजार में कुल 2612 शेयरों में कारोबार हुआ, इसमें से 1310 शेयर गिरे और 1204 शेयर चढ़कर बंद हुए।
सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों की बात करें तो जयप्रकाश एसोसिएट्स साढ़े छह फीसदी कमजोर होकर 138 रुपए पर बंद हुआ जबकि एचडीएफसी छह फीसदी की कमजोरी के साथ 1749 रुपए पर रहा। इसके अलावा डीएलएफ और टाटा स्टील साढ़े पांच पांच फीसदी की कमजोरी के साथ क्रमश: 246 और 271 रुपए पर बंद हुए।
आईसीआईसीआई बैंक और स्टरलाइट पांच पांच फीसदी कमजोर हुए। इसके अलावा टाटा मोटर्स, आईटीसी, विप्रो, मारुति, टीसीएस, एसीसी, बीएचईएल, स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनीलीवर, इन्फोसिस, एल ऐंड़ टी और रिलायंस कम्युनिकेशंस 1-3 फीसदी की कमजोरी लेकर बंद हुए।
चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो एनटीपीसी दो फीसदी की बढ़त के साथ 194 रुपए पर रहे जबकि हिंडाल्को डेढ़ फीसदी की बढ़त के साथ 63 रुपए पर बंद हुआ। इसके अलावा टाटा पावर और रिलायंस इंफ्रा. एक एक फीसदी की बढ़त लेकर क्रमश: 913 और 801 रुपए पर बंद हुए।
टर्नओवर की बात करें तो रिलायंस इन्फ्रा. में सबसे ज्यादा 299.58 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक में 288.84 करोड़, रिलायंस में 277 करोड़, सुजलॉन में 253.91 करोड़ और रिलायंस कैपिटल में 244.02 करोड़ का कारोबार हुआ।
वॉल्यूम की बात करें तो यूनीटेक में सबसे ज्यादा 469.8 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ। इसके बाद सुजलॉन में 220.8 लाख, रिलायंस नैचुरल में 215 लाख, आईएफसीआई में 187.4 लाख और एचडीआईएल में 114.3 लाख शेयरों का लेनदेन हुआ।
