ग्लोबल बाजार में सुस्ती के बीच सेंसेक्स और निफ्टी सूचकांक की शुक्रवार को एक कमजोर नोट पर शुरूआत होने की संभावना है।
आज सुबह 8:00 बजे, SGX Nifty futures लगभग 50 अंक गिरकर 17,275 के स्तर पर था।
अमेरिकी नौकरियों की महत्वपूर्ण रिपोर्ट आज बाद में निवेशकों के रडार पर रहेगी और अगले सप्ताह वैश्विक बाजार के मिजाज को प्रभावित कर सकती है।
गुरुवार को सेबी ब्रिकवर्क रेटिंग्स इंडिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ब्रिकवर्क ने सही रेटिंग प्रक्रिया का अनुपालन नहीं किया जिसकी वजह से सेबी ने ब्रिकवर्क रेटिंग्स इंडिया का लाइसेंस रद्द कर दिया है और साथ ही छह महीने के अंदर भारत से अपना पूरा बिजनेस समेटने के निर्देश भी दिए हैं।
बता दें कि शेयरों में केयर रेटिंग्स (CARE ratings), आईसीआरए (ICRA) और क्रिसिल (CRISIL) के शेयर आज फोकस में रहेंगे।
अमेरिकी बाजार आज आने वाले रोजगार के आकड़ों से पहले ही निचले स्तरों पर बंद हुए।
अमेरिका में रातों-रात Dow Jones 347 अंक गिरकर 29937 के स्तर पर बंद हुआ। S&P 500 और नैस्डैक में भी 1.02 फीसदी और 0.68 फीसदी की गिरावट आई।