facebookmetapixel
महंगे IPO में बढ़ते रिस्क पर एक्सपर्ट्स की चेतावनी: निवेशक वैल्यूएशन समझकर ही लगाएं पैसाBihar Election Results: प्रशांत किशोर की बड़ी हार! जन सुराज के दावे फेल, रणनीति पर उठे सवालBihar Results: कैसे हर चुनाव में नीतीश कुमार ने अपनी राजनीतिक रणनीति को जरूरत के हिसाब से बदला?ED के समन पर पेश नहीं हुए अनिल अंबानी, बढ़ सकती है मुश्किलें! एजेंसी ने नया नोटिस जारी कियाBihar Assembly Elections 2025: NDA की प्रंचड जीत पर बोले प्रधानमंत्री मोदी, कहा- यह सुशासन की जीत हैBihar Assembly Elections 2025: कई सीट के अंतिम नतीजे घोषित, NDA प्रत्याशियों की जीत का सिलसिला जारीBihar Election Result: बिहार में NDA की जोरदार वापसी, किसानों के लिए किए बड़े वादों पर अब सबकी नजरेंकांग्रेस का सूपड़ा साफ! कभी 196 सीटें जीतने वाली पार्टी आज सिर्फ 1 सीट पर आगे, भविष्य पर फिर उठे सवालMarket This Week: फार्मा-आईटी शेयरों में चमक से इस हफ्ते चढ़ा बाजार, निवेशकों को ₹7 लाख करोड़ का फायदालालू के दोनों लाल क्या बचा पाएंगे अपनी सीट? तेजस्वी दूसरे तो तेज प्रताप तीसरे नंबर पर; बढ़ रहा वोटों का अंतर

Market This Week: फार्मा-आईटी शेयरों में चमक से इस हफ्ते चढ़ा बाजार, निवेशकों को ₹7 लाख करोड़ का फायदा

Market this Week: दोनों इंडेक्स ने इस हफ्ते लगभग 1.6 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की। सभी 16 प्रमुख सेक्टरों में साप्ताहिक बढ़त देखने को मिली।

Last Updated- November 14, 2025 | 4:32 PM IST
stock to buy

Stock Market This Week: भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के अंतिम दिन बढ़त के साथ बंद हुए। फार्मा शेयरों में बढ़त ने अहम भूमिका निभाई। यह तेजी अमेरिका में सरकार के दोबारा खुलने से आर्थिक स्पष्टता की उम्मीद बढ़ने के चलते आई। इसके अलावा घरेलू कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजे और बिहार चुनाव परिणाम ने भी निवेशकों के सेंटीमेंट को मजबूत किया।

बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 (Nifty-50) शुक्रवार को 0.12 प्रतिशत बढ़कर 25,910.05 पर बंद हुआ। जबकि बीएसई सेंसेक्स 0.1 प्रतिशत चढ़कर 84,562.78 पर पहुंचा। दोनों इंडेक्स ने इस हफ्ते लगभग 1.6 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की। सभी 16 प्रमुख सेक्टरों में साप्ताहिक बढ़त देखने को मिली। स्मॉल-कैप और मिड-कैप इंडेक्स क्रमशः 1 प्रतिशत और 1.5 प्रतिशत बढ़े।

Also Read: मोतीलाल ओसवाल ने इस डिफेंस शेयर पर लगाया बड़ा दांव, 32% रिटर्न का अनुमान

कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा, ”इस सप्ताह वैश्विक इक्विटी बाजार ज्यादातर सकारात्मक रहे और भारतीय शेयर बाजारों ने भी ठीक-ठाक साप्ताहिक रिटर्न दिए। बीएसई 30 इंडेक्स और एनएसई 50 इंडेक्स इस सप्ताह करीब 1 प्रतिशत चढ़े। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी सकारात्मक रहे। लेकिन बड़े इंडेक्स की तुलना में कमजोर प्रदर्शन किया। सेक्टोरल मोर्चे पर ज्यादातर सेक्टर हल्की बढ़त के साथ सप्ताह को समाप्त करने में सफल रहे। जबकि किसी भी सेक्टर में विशेष तेजी या गिरावट नहीं दिखी। बीएसई आईटी और बीएसई कैपिटल गुड्स इंडेक्स ने बेहतर प्रदर्शन किया, जबकि बीएसई रियल्टी, बीएसई एफएमसीजी और बीएसई कमोडिटीज इंडेक्स कमजोर रहे।”

बाजार के जानकारों के अनुसार, एनडीए बिहार में सत्ता बनाए रखने की ओर दिख रहा है। इससे नीतिगत स्थिरता और राजनीतिक निरंतरता के संकेत मिलते हैं। इसके चलते बाजार में अंतिम घंटे में खरीदारी देखने को मिली।

इस हफ्ते के टॉप गनर्स-लूजर्स

इस हफ्ते आईटी इंडेक्स 3.4 प्रतिशत चढ़ा। हालांकि, शुक्रवार को फेडरल रिजर्व अधिकारियों की कड़ी टिप्पणी के कारण आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई। फेडरल रिजर्व अधिकारीयों की टिप्पणी से केंद्रीय बैंक के ब्याज दर घटाने की उम्मीदें कम हुई है। वहीं, फार्मा शेयरों ने इस हफ्ते 2.9 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की। इसमें बायोकॉन जैसी कंपनियों के नतीजों के बाद आई तेजी का योगदान रहा।

शेयरों में एशियन पेंट्स ने इस हफ्ते 11.2 फीसदी की छलांग लगाई। कंपनी का मजबूत डेकोरेटिव-पेंट वॉल्यूम के चलते सितंबर तिमाही में मुनाफा 43 फीसदी बढ़ गया। इसका असर कंपनी के शेयरों में भी दिखा। वहीं, अदानी एंटरप्राइजेज ने 24,930 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू का एलान किया है। इस खबर के चलते कंपनी के शेयर इस हफ्ते 6.2% चढ़ गए।

दूसरी तरफ, टाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रेंट लिमिटेड के शेयरों में इस हफ्ते गिरावट दर्ज की गई। कंपनी ने 2021 के बाद से अपनी सबसे धीमी राजस्व वृद्धि दर्ज करने के बाद इस हफ़्ते 5.1% की गिरावट दर्ज की।

निवेशकों की वेल्थ इस हफ्ते 7 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

निवेशकों की वेल्थ में इस हफ्ते बढ़त दर्ज की गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप इस सप्ताह बढ़कर 4,73,99,679 करोड़ रुपये हो गया। पिछले शुक्रवार (7 नवंबर) को यह 46,699,665 करोड़ रुपये था। इस तरह, निवेशकों की वेल्थ इस हफ्ते 7,00,014 करोड़ रुपये बढ़ गई।

First Published - November 14, 2025 | 4:28 PM IST

संबंधित पोस्ट