facebookmetapixel
सरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगेबिहार में नीतीश–मोदी फैक्टर की धमक: भाजपा की राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा की राह में अब नहीं कोई बाधाबिहार चुनाव 2025: जदयू और भाजपा ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी, AIMIM को झटकाNDA के वादे और वित्तीय सीमाएं: ‘विकसित बिहार’ का सपना कितना संभव?सेबी 17 दिसंबर की बैठक में करेगा हितों के टकराव और खुलासा नियमों की सिफारिशों पर विचार

चुनिंदा शेयरों के चलते मजबूत हुआ बाजार

Last Updated- December 08, 2022 | 9:06 AM IST

शुक्रवार की मजबूती सोमवार भी बनी रही और सारे ही दिन बेंचमार्क इंडेक्स मजबूत बने रहे।


कुछ उतार चढ़ाव जरूर दिखा लेकिन बाजार मजबूत बना रहा। एशियाई बाजारों की तेजी ने भी इसमें पूरी मदद की। रियालिटी, मेटल, कैपिटल गुड्स, तेल, पावर और टेलिकॉम के चुनिंदा शेयरों ने भी इंडेक्स को चढ़ाने में मदद दी। 

सुबह सेंसेक्स 132 अंकों की तेजी के साथ 9822 अंकों पर खुला और जल्दी ही 9948 की ऊंचाई पर जा पहुंचा, ऊपर के स्तरों पर हुई मुनाफावसूली ने इंडेक्स को कुछ रोका और 9749 पर ला दिया।

इसके बाद इंडेक्स सीमित दायरे में ही कारोबार करता रहा और कारोबार खत्म होने पर कुल 142 अंकों की तेजी लेकर 9832 अंकों पर बंद हुआ।

निफ्टी ने कारोबार के दौरान 3000 के स्तर को पार तो किया लेकिन इस स्तर को बरकरार नहीं रख सका और 60 अंक तेज होकर 2981 अंकों पर रहा। कुल 2572 शेयरों में कारोबार हुआ, इसमें से 1935 चढ़े, 556 गिरे और बाकी में कोई बदलाव नहीं रहा।

सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में ग्रासिम 9 फीसदी चढ़कर 1174 रुपए पर पहुंच गया जबकि हिंडाल्को 6 फीसदी चढ़कर 56 रुपए पर रहा। इसके अलावा स्टरलाइट 5 फीसदी की मजबूती लेकर 308 रुपए पर रहा और एल ऐंड टी और टाटा स्टील 4.2-4.2 फीसदी मजबूत होकर क्रमश: 820 और 227 रुपए पर रहे।

ओएनजीसी 4.1 फीसदी चढ़कर 673 पर रहा जबकि एसीसी 3.9 फीसदी की मजबूती के साथ 513 रुपए पर बंद हुआ। इनके अलावा महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा 3.5 फीसदी चढ़कर 303 पर, एचडीएफसी बैंक और जयप्रकाश एसोसिएट्स 2.7-2.7 फीसदी की बढ़त के  साथ क्रमश: 945 और 86 रुपए पर रहे।

टाटा मोटर्स 2.6 और रिलायंस 2.4 फीसदी की तेजी पर रहे। गिरने वाले शेयरों में रिलायंस कम्युनिकेशन 4.1 फीसदी फिसलकर 239 पर रहा जबकि टीसीएस 2.6 फीसदी गिरकर 470 रुपए पर रहा।

इसके अलावा टाटा पावर ढाई फीसदी गिरकर 732 पर और विप्रो 1.6 फीसदी गिरकर 235 पर रहा। एचडीएफसी 1.4 फीसदी फिसला जबकि स्टेट बैंक 0.8 फीसदी की कमजोरी लेकर 1204 रुपए पर बंद हुआ।

टर्नओवर की बात करें तो रिलायंस में सबसे ज्यादा 505.79 करोड़ का कारोबार हुआ। इसके अलावा स्टेट बैंक में 234.15 करोड़, रिलायंस नैचुरल में 206.80 करोड़, डीएलएफ में 193 करोड़ और रिलायंस कैपिटल में 145.51 करोड़ का कारोबार हुआ। वॉल्यम में सबसे ज्यादा 3.51 करोड़ शेयरों का लेनदेन रिलायंस नैचुरल में रहा।

इसके बाद यूनीटेक में 2.29 करोड़, आईएफसीआई में 2.24 करोड़, रिलायंस पेट्रो. में 1.50 करोड़ और जीवीके पावर में 1.46 करोड़ शेयरों का लेनदेने हुआ।

First Published - December 15, 2008 | 8:58 PM IST

संबंधित पोस्ट