facebookmetapixel
मोतीलाल ओसवाल ने इस डिफेंस शेयर पर लगाया बड़ा दांव, 32% रिटर्न का अनुमानMRF Q2FY26 results: मुनाफा 12% तक बढ़ा, ₹3 के अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलानथोक से खुदरा तक तेजी से गिरी महंगाई दर – आखिर क्या हुआ अक्टूबर में?आंध्र प्रदेश में 10 साल में ₹1 लाख करोड़ का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप: करण अदाणीCapillary Technologies IPO: सॉफ्टवेयर कंपनी का आईपीओ खुला, अप्लाई करना ठीक रहेगा या करें अवॉइड ?Tata Steel के Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज एक्टिव; मोतीलाल ओसवाल ने ₹210 का अपसाइड टारगेट दियाInfosys के ₹18,000 करोड़ के ‘बायबैक’ की रिकॉर्ड डेट आज: जानें निवेशक कब कर पाएंगे शेयर टेंडरGold Price Today: सोना ₹1.27 लाख के करीब, चांदी में 500 रुपये की तेजी; जानें ताजा भावIndiGo पर ₹5,700 लगाकर ₹24,300 तक कमाने का मौका! HDFC सिक्योरिटीज ने बताई दमदार बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीमुफ्त योजनाएं भारत के रुपये को बना रहीं कमजोर: क्रिस्टोफर वुड की रिपोर्ट

शुरुआती तेजी के बाद फिर फिसला बाजार

Last Updated- December 08, 2022 | 6:09 AM IST

इस हफ्ते के पहले ही दिन बाजार कमजोर होकर बंद हुआ है। निफ्टी 2700 से नीचे और सेंसेक्स 9000 से नीचे पहुंच गया।


ऑटो, एफएमसीजी, पावर, बैंकिंग और कैपिटल गुड्स जैसे सेक्टरों के शेयरों में ज्यादा दबाव रहा। शुरुआत तेजी के साथ हुई थी लेकिन यूरोपीय बाजारों में बिकवाली का दबाव बनने से कई बड़े शेयरों पर दबाव देखा गया।

जिनमें सबसे ज्यादा दबाव रहा, उनमें इंफोसिस, रिलायंस इंड., आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, रिलायंस इंफ्रा., आईटीसी, भारती, एल ऐंड टी, बीएचईएल और डीएलएफ प्रमुख रहे।

कुल 2195 शेयरों में कारोबार हुआ, 970 शेयर चढ़े, 1160 गिरे और बाकी में कोई बदलाव नहीं हुआ।


सुबह सेंसेक्स 70 अंक चढ़कर 9163 अंकों पर खुला था और रियालिटी, बैंकिंग, मेटल और एनर्जी कंपनियों के शेयरों में ताजा खरीदारी दिखी थी जिससे इंडेक्स एक समय 234 अंक चढ़कर 9327 अंकों पर पहुंच गया था।

लेकिन इंडेक्स अपनी यह मजबूती बरकरार नहीं रख सका और जल्दी ही रियालिटी, ऑटो और बैंकिंग के शेयर दबाव में दिखने लगे,


नतीजतन सेंसेक्स दिन की ऊंचाई से 524 अंक गिरकर 8803 अंकों पर पहुंच गया, हालांकि कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स कुल 253 अंक कमजोर होकर 8840 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 72 अंक गिरकर 2683 अंकों पर बंद हुआ।

सेक्टरों में रियालिटी 5.3 फीसदी कमजोर पड़ा जबकि ऑटो 4.6 फीसदी, बैंकेक्स और पावर इंडेक्स 4-4 फीसदी की कमजोरी लेकर बंद हुए।


सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में डीएलएफ दस फीसदी गिरकर 179 पर बंद हुआ जबकि मारुति 9.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 486 पर रहा।

इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंफ्रा. और बीएचईएल 7-7 फीसदी की कमजोरी के साथ क्रमश: 326, 468 और 1270 रुपए पर बंद हुए।


रैनबैक्सी 5 फीसदी गिरकर 198 पर और आईटीसी 4.5 फीसदी घटकर 166 रुपए पर रहा। विप्रो 4 फीसदी, टाटा पावर, एम ऐंड एम और एल ऐंड टी भी 3.5-3.5 फीसदी गिरे। इसके अलावा हिंडाल्को, भारती, सत्यम भी कमजोर होकर बंद हुए।

चढ़ने वालों में ग्रासिम और टाटा स्टील 1.7 फीसदी चढ़कर क्रमश: 905 और 154 रुपए पर रहे जबकि टीसीएस 1 फीसदी चढ़कर बंद हुआ।

टर्नओवर की बात करें तो रिलायंस में सबसे ज्यादा 265 करोड क़ा कारोबार हुआ, इसके बाद स्टेट बैंक में 205 करोड़ एडुकॉम्प में 165.20 करोड़, रिलायंस कैपिटल में 129.40 करोड़ और आईसीआईसीआई बैंक में 115 करोड़ का कारोबार हुआ।

वॉल्यूम में यूनीटेक में सबसे ज्यादा 2.51 करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ। इसके बाद जीवीके पावर में 94 लाख, रिलायंस नैचुरल में 64 लाख ौर आईटीसी में 56.20 लाख शेयरों का कारोबार हुआ।

First Published - December 1, 2008 | 9:14 PM IST

संबंधित पोस्ट