शेयर बाजार में गुरुवार को कारोबार खत्म होने से पहले आए सुधार के बावजूद बाजार कमजोरी लेकर बंद हुआ।
बैंकिंग और मेटल शेयरों के अलावा रिलायंस इंड, रिलायंस पेट्रोलियम, रिलायंस कम्युनिकेशन और रिलायंस पावर के शेयरों को समर्थन मिल रहा था लेकिन ओएनजीसी और बीएचईएल के अलावा आईटी कंपनियों के शेयर दबाव में रहे।
सुबह सेंसेक्स 24 अंकों की मामूली बढ़त लेकर 9679 अंकों पर खुला, शुरुआती कारोबार में इंडेक्स चढ़कर 9746 अंकों पर जा पहुंचा लेकिन जल्दी ही यह फिसलने लगा, टेक्नोलॉजी के शेयरों में खासी गिरावट रही और यह दिन के उच्चतम स्तर से 304 अंक गिरकर 9442 अंकों पर जा पहुंचा।
हालांकि कारोबार खत्म होने से पहले इसमें खासा सुधार आया और अंत में यह कुल 9 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 9646 अंकों पर बंद हुआ।
जबकि निफ्टी 8 अंक गिरकर 2920 पर रहा। सेक्टरों की बात करें तो रियालिटी इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 2048 अंकों पर रहा।
तेल कंपनियों के शेयर 1.7 फीसदी चढ़े और मेटल स्टॉक्स में 1.4 फीसदी का इजाफा रहा। दूसरी ओर आईटी इंडेक्स 4 फीसदी लुढ़क कर 2359 पर रहा जबकि कंज्यूमर डयूरेबल्स का इंडेक्स 2.6 फीसदी और हेल्थकेयर इंडेक्स 1 फीसदी गिरकर बंद हुआ।
कुल 2565 शेयरों में कारोबार हुआ, इसमें से 1561 चढ़े, 908 गिरे और बाकी में कोई बदलाव नहीं रहा।
सेंसेक्स के चढ़ने वालों में जयप्रकाश एसोसिएट्स 10.6 फीसदी चढ़कर 83 रुपए पर रहा जबकि स्टरलाइट 8.5 फीसदी की तेजी लेकर 295 रुपए पर बंद हुआ।
इसके अलावा रिलायंस कम्युनिकेशन 5 फीसदी चढ़कर 239 पर, एसीसी 3 फीसदी चढ़कर 490 पर और रिलायंस 2.5 फीसदी की तेजी के साथ 1259 रुपए पर रहा।
आईसीआईसीआई बैंक भी 1.5 फीसदी की बढ़त लेकर 406 रुपए पर रहा। गिरने वालों में टीसीएस 6 फीसदी फिसलकर 508 पर रहा, जबकि सत्यम 5 फीसदी गिरकर 224 पर, विप्रो 4.5 फीसदी गिरकर 250 पर और इंफोसिस 3 फीसदी की गिरावट लेकर 1136 रुपए पर बंद हुआ।
इसके अलावा हिंडाल्को 4.5 फीसदी की गिरावट के साथ 51 रुपए पर रहा। बीएचईएल 3 फीसदी गिरा और डीएलएफ 2 फीसदी लुढ़ककर 257 रुपए पर बंद हुआ।
ओएनजीसी भी 1.8 फीसदी गिर कर 665 पर रहा और टाटा मोटर्स, ग्रासिम और हिंदुस्तान यूनीलीवर 1.5-1.5 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुए।
टर्नओवर की बात करें तो रिलायंस में सबसे ज्यादा 416.25 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। इसके बाद डीएलएफ में 234.10 करोड़, रिलायंस कैपिटल में 216.70 करोड़, स्टेट बैंक में 213.50 करोड़ और रिलायंस नैचुरल में 168.55 करोड़ का कारोबार हुआ। वॉल्यूम की बात करें तो सबसे ज्यादा रिलायंस नैचुरल में 3.33 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ।
इसके बाद जीवीके पावर में 2.13 करोड़ और जयप्रकाश एसोसिएट्स में 1.64 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ।