Categories: बाजार

दोहरे पैकेज से 197 अंकों की बढ़त पर बंद बाजार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 8:00 AM IST

सेंसेक्स आज आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में की गई कटौती और सरकार के राहत पैकेज की दोहरी खुशी के साथ 312 अंक का उछआल लेकर 9,277 के स्तर पर खुला।


इसके बाद पूरे दिन कारोबारी दिवस में सीमित दायरे में लेकिन पॉजीटिव जोन में रहा। कारोबार के अंतिम दौर में रिलायंस के काउंटरों में बिकवाली के  चलते खासी गिरावट देखने को मिली। इससे सूचकांक 9,432 के सर्वोच्च स्तर से 9,096 अंकों के कारोबारी दिवस के सबसे निचले स्तर पर चला गया।

अंतत: यह 197 अंक गिरकर 9,163 अंकों पर बंद हुआ। राष्ट्रीय शेयर बाजार (एनएसई) का निफ्टी 70 अंक चढ़कर 2784 अंकों पर बंद हुआ।

बीएसई रियल्टी सूचकांक 5 फीसदी की बढ़त के साथ  1,781 के स्तर पर बंद हुआ। मेटल सूचकांक तीन फीसदी (4,781 अंक) चढ़ा जबकि पावर सूचकांक ने दो फीसदी (1,694 अंक) की उछाल मारी।

कुल मिलाकर पूरा बाजार सकारात्मक जोन में रहा। आज कुल 2,491 शेयरों पर कारोबार हुआ। इनमें 1,381 चढ़े और 89 गिरे, शेष अपरिवर्तित ही रहे। चढ़ने वाले शेयरों में डीएलएफ (221 रुपये) सबसे अहम रहा जिसने  8.7 फीसदी छलांग मारी जबकि टाटा स्टील (196 रुपये) 7 फीसदी चढ़ा।

अन्य में रिलायंस कम्युनिकेशन्स (238 रुपये) व विप्रो (238 रुपये) के शेयरों में 5-5 फीसदी की रैली देखी गई। उधर रिलायंस इंफ्रा (554 रुपये) भी चार फीसदी चढ़ा।

जयप्रकाश एसो. (69 रुपये) 3.5 फीसदी, एनटीपीसी  (166रुपये) व आईसीआईसीआई बैंक (370 रुपये) 3-3 फीसदी ऊपर गए इनके साथ एसबीआई (1,168 रुपये), ग्रसिम (966 रुपये) , टाटा पावर (687 रुपये) भी 3-3 फीसदी ही ऊपर गए।

गिरने वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा (248 रुपये) डेढ़ फीसदी गिरा। टाटा मोटर्स व सत्यम ही अन्य दो इंडेक्स शेयर रहे जिनमें गिरावट देखी गई।

वैल्यू चार्ट में 282.50 करोड़ रुपये के टर्नओवर के साथ रिलायंस अव्वल रहा। इसके बाद डीएलएफ (167 करोड रुपये), एसबीआई (157 करोड़ रुपये), टाटा स्टील (149.40 करोड़ रुपये) और आईसीआईसीआई बैंक (133.25 करोड़ रु.) का स्थान रहा। वॉल्यूम चार्ट में 2.40 करोड़ शेयरों के साथ यूनीटेक अव्वल रहा।

इसके बाद सुजलॉन (1.3 करोड़ शेयर), जीवीके पावर (1.11 करोड़ शेयर), डीएलएफ (76.20 लाख शेयर) और टाटा स्टील (76 लाख शेयर) का स्थान रहा।

First Published : December 8, 2008 | 9:15 PM IST