facebookmetapixel
‘राज्य के सभी मतदाताओं को मेरा नमन’, जीत के बाद बोले नीतीश: सबके सहयोग से बिहार और आगे बढ़ेगादिल्ली ट्रैफिक अलर्ट! VVIP मूवमेंट से आज कई मार्गों पर डायवर्जन, पीएम मोदी के भाजपा मुख्यालय जाने की संभावनामहंगे IPO में बढ़ते रिस्क पर एक्सपर्ट्स की चेतावनी: निवेशक वैल्यूएशन समझकर ही लगाएं पैसाBihar Election Results: प्रशांत किशोर की बड़ी हार! जन सुराज के दावे फेल, रणनीति पर उठे सवालBihar Results: कैसे हर चुनाव में नीतीश कुमार ने अपनी राजनीतिक रणनीति को जरूरत के हिसाब से बदला?ED के समन पर पेश नहीं हुए अनिल अंबानी, बढ़ सकती है मुश्किलें! एजेंसी ने नया नोटिस जारी कियाBihar Assembly Elections 2025: NDA की प्रंचड जीत पर बोले प्रधानमंत्री मोदी, कहा- यह सुशासन की जीत हैBihar Assembly Elections 2025: कई सीट के अंतिम नतीजे घोषित, NDA प्रत्याशियों की जीत का सिलसिला जारीBihar Election Result: बिहार में NDA की जोरदार वापसी, किसानों के लिए किए बड़े वादों पर अब सबकी नजरेंकांग्रेस का सूपड़ा साफ! कभी 196 सीटें जीतने वाली पार्टी आज सिर्फ 1 सीट पर आगे, भविष्य पर फिर उठे सवाल

उतार चढ़ाव के बीच फ्लैट बंद हुआ बाजार

Last Updated- December 08, 2022 | 7:00 AM IST

शेयर बाजार में बुधवार को भी उतार चढ़ाव का माहौल बना रहा।


बैंकिंग, मेटल, पावर, रियालिटी और चुनींदा कैपिटल गुड्स के शेयरों में खरीदारी देखी गई जबकि ओएनजीसी, भारती, इंफोसिस, विप्रो, आइडिया, हीरो होंडा, सत्यम और हिंडाल्को जैसे शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा।

टाटा स्टील डीएलएफ, सुजलॉन, स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 4-8.5 फीसदी की तेजी देखी गई।

सबसे ज्यादा उतार चढ़ाव रिलायंस के शेयरों में देखा गया। सुबह सेंसेक्स 112 अंकों की तेजी के साथ 8851 अंकों पर खुला और चढ़कर 8855 अंकों पर जा पहुंचा लेकिन जल्दी ही यह फिसलने लगा और लाल निशान पर आ गया, जिसके बाद यह कमजोरी लिए हुए ही सीमित दायरे में कारोबार करता रहा।

एक समय यह दिन के उच्चतम स्तर से 254 अंक कमजोर होकर 8601 अंकों पर कारोबार कर रहा था, हालांकि बाद में कुछ सुधरा और कारोबार खत्म होने पर कुल 8 अंकों की तेजी लेकर 8747 अंकों पर बंद हुआ। निफ्टी एक अंक गिरकर 2656 अंकों पर रहा।

सेक्टरों में मेटल और रियालिटी सेक्टर 3.3-3.3 फीसदी बढ़कर क्रमश: 4451 और 1570 अंकों पर जा पहुंचे जबकि आईटी इंडेक्स 3 फीसदी गिरकर 2400 पर आ गया। कुल 2188 शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1180 चढ़े, 930 गिरे और बाकी में कोई बदलाव नहीं रहा।

सेंसेक्स के शेयरों की बात करें तो टाटा स्टील 11 फीसदी चढ़कर 165 पर पहुंच गया जबकि जयप्रकाश एसोसिएट्स 8 फीसदी चढ़कर 62 रुपए पर आ गया। 

मारुति 7 फीसदी मजबूत होकर 492 पर, स्टेट बैंक और डीएलएफ साढ़े पांच-पांच फीसदी चढ़कर क्रमश: 1097 और 192 रुपए पर बंद हुए।

टाटा मोटर्स 3.7 फीसदी की बढ़त लेकर 133 रुपए पर रहा और आईसीआईसीआई बैंक 3.5 फीसदी की बढ़त के साथ 335 रुपए पर जा पहुंचा। रिलायंस इंफ्रा. 3 फीसदी मजबूत होकर 508 रुपए पर रहा जबकि एचडीएफसी, एल ऐंड टी और स्टरलाइट डेढ़-डेढ़ फीसदी की मजबूती लेकर बंद हुए।

सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों में इंफोसिस और विप्रो 4-4 फीसदी की कमजोरी लेकर 1158 और 223 रुपए पर बंद हुए जबकि महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा 3 फीसदी कमजोर होकर 243 रुपए पर रहा।

रिलायंस कम्यु. और हिंडाल्को 2-2 फीसदी की गिरावट के साथ क्रमश: 188 और 51 रुपए पर बंद हुए जबकि ओएनजीसी और एसीसी 1.7-1.7 फीसदी कमजोर होकर क्रमश: 652 और 398 रुपए पर रहे।

सत्यम और भारती भी एक-एक फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। टर्नओवर की बात करें तो रिलायंस में सबसे ज्यादा 246.60 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ, स्टेट बैंक में 224.25 करोड़, रिलायंस इंफ्रा. में 157 करोड़, एडुकॉम्प में 148.50 करोड़ और डीएलएफ में 138.30 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ।

वॉल्यूम की बात करें तो सबसे ज्यादा यूनीटेक में 2.37 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ।

First Published - December 3, 2008 | 9:22 PM IST

संबंधित पोस्ट