सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप-mcap) में बीते सप्ताह 42,173.42 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में ICICI Bank, Infosys और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) रहीं।
समीक्षाधीन सप्ताह में Reliance Industries और Hindustan Unilever Limited (HUL) को छोड़कर शेष आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई। इनमें HDFC Bank, State Bank of India (SBI) और HDFC शामिल हैं।
बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 131.56 अंक या 0.21 प्रतिशत के नुकसान में रहा। सप्ताह के दौरान ICICI Bank का बाजार पूंजीकरण 9,706.86 करोड़ रुपये बढ़कर 6,41,898.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
Infosys के बाजार मूल्यांकन में 9,614.89 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 6,70,264.99 करोड़ रुपये रहा। TCS का बाजार पूंजीकरण 9,403.76 करोड़ रुपये बढ़कर 12,22,781.79 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
Bharti Airtel की बाजार हैसियत 5,869.21 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,65,642.49 करोड़ रुपये और HDFC की 3,415.33 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,85,234.16 करोड़ रुपये रही।
HDFC Bank का बाजार मूल्यांकन 1,508.95 करोड़ रुपये बढ़कर 8,99,489.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। SBI का मूल्यांकन 1,383.32 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 5,37,841.73 करोड़ रुपये रहा।
Adani Enterprises का बाजार पूंजीकरण 1,271.1 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,58,263.35 करोड़ रुपये रहा। इस रुख के उलट Reliance Industries की बाजार हैसियत 22,866.5 करोड़ रुपये घटकर 17,57,339.72 करोड़ रुपये रह गई।
HUL का मूल्यांकन 4,757.92 करोड़ रुपये घटकर 5,83,462.25 करोड़ रुपये रह गया। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में Reliance Industries पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: TCS, HDFC Bank, Infosys, ICICI Bank, Hindustan Unilever, SBI, HDFC, Bharti Airtel और Adani Enterprises का स्थान रहा।