सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (Market Cap) बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 78,163 करोड़ रुपये घट गया। सबसे अधिक नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 271.32 अंक या 0.46 प्रतिशत के नुकसान में रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), भारती एयरटेल, ICICI बैंक, HUL, बजाज फाइनेंस और SBI के मूल्यांकन में गिरावट आई जबकि TCS, HDFC बैंक, इंफोसिस तथा HDFC लाभ में रहे। हालांकि चारों कंपनियों को 30,467.03 करोड़ रुपये का जो लाभ हुआ है वह छह कंपनियों को हुए घाटे की तुलना में कम है।
समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का बाजार पूंजीकरण 42,113.47 करोड़ रुपये गिरकर 16,04,069.19 करोड़ रुपये रहा। भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 15,159.81 करोड़ रुपये घटकर 4,26,226.99 रहा। ICICI बैंक की बाजार हैसियत 8,272.37 करोड़ रुपये गिरकर 6,06,317.50 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) की 5,404.06 करोड़ रुपये घटकर 6,05,219.47 करोड़ रुपये रह गई। वहीं, बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 4,268.28 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 4,40,295.38 करोड़ रुपये और SBI का 2,945.12 करोड़ रुपये कम होकर 4,70,371.66 करोड़ रुपये रहा है।
इस रुख के उलट, TCS की बाजार हैसियत 11,965 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ कुल 11,33,446.05 करोड़ रुपये हो गई। इंफोसिस का भी बाजार पूंजीकरण 9,383.46 करोड़ रुपये बढ़कर 6,20,254.82 करोड़ रुपये हो गया। HDFC बैंक का बाजार मूल्यांकन 5,792.76 करोड़ रुपये बढ़कर 8,02,686.8 करोड़ रुपये और HDFC का 3,325.71 करोड़ रुपये चढ़कर 4,26,135.93 करोड़ रुपये हो गया है।
शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश:TCS, HDFC बैंक, इन्फोसिस, ICICI बैंक, HUL, SBI, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल और HDFC का स्थान रहा।