पिछले कुछ सत्रों से बिकवाली के बाद आज सूचकांकों में 1.5 प्रतिशत तेजी दर्ज की गई। सेंसेक्स की शीर्ष कंपनियों में शुमार रिलायंस इंडस्ट्रीज के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बाजार का प्रदर्शन दमदार रहा। वैश्विक स्तर से आ रहे मजबूत संकेत और आईटी एवं वित्तीय शेयरों के मजबूत प्रदर्शन से बाजार को और ताकत मिल गई।
बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 874 अंक की उछाल के साथ 57,911 के स्तर पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी भी 256 अंक (1.5 प्रतिशत) तेजी के साथ 17,392 के स्तर पर पहुंच गया। पिछले दो कारोबारी सत्रों में बेंचमार्क सूचकांकों में 2.6 प्रतिशत तेजी आई है। इस तरह पांच कारोबारी सत्रों में दर्ज नुकसान की आधी से अधिक भरपाई हो गई है। रिलांयस इंडस्ट्रीज का शेयर 2.4 प्रतिशत तेजी के साथ 2,782 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सूचकांक में जितनी तेजी आई उसमें करीब एक चौथाई योगदान आरआईएल का ही रहा। इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस ने भी सूचकांक को ऊपर पहुंचाने में पूरी ताकत झोंक दी। विदेशी निवेशकों की तरफ से बिकवाली में कमी आने से शेयरों को पहले हुए नुकसान की भरपाई करने में मदद मिली। विदेशी निवेशकों ने 714 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली की। दूसरी तरफ घरेलू निवेशकों ने 2,823 करोड़ रुपये निवेश किए। बाजार में तेजी पर अल्फानीति फिनटेक के सह-संस्थापक यू आर भट्ट ने कहा, ‘विदेशी निवेशक बिकवाली जरूर कर रहे हैं मगर शेयरों की कीमतें निचले स्तर पर होने से घरेलू निवेशकों की रुचि निवेश में काफी बढ़ गई है। पिछले पांच कारोबारी सत्रों के दौरान बिकवाली के बाद शेयरों में निवेश के लिए घरेलू निवेशक आगे आने लगे हैं।’
